भीम आर्मी भारत एकता मिशन बंजार ब्लॉक इकाई का गठन
गडसा से झाबे राम को अध्यक्ष और बंजार से डोला राम को सौंपी उपाध्यक्ष की जिमेवारी
रविवार को पंचायत भवन लारजी की बैठक में हुआ कार्यकरिणी का विस्तार।
न्यूज़ मिशन
बंजार (लारजी):- रविवार को पंचायत सामुदायिक केंद्र लारजी में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बंजार खण्ड इकाई के चुनाव सर्वसम्ति से सम्पन हुए। इस दौरान जिला कुल्लू के प्रभारी लालचंद, जिला कुल्लू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप संधू, प्रदेश उपाध्यक्ष चौबे राम भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर बल्ली, प्रदेश महासचिव रामलाल कुलवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एक दिवसिय बैठक में भीम आर्मी भारत एकता मिशन बंजार ब्लाक की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें गड़सा से झाबे राम को बंजार ब्लॉक का अध्यक्ष, बंजार जिभी से डोला राम भारती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दियार से डीने राम को महासचिव, सैंज से चुन्नी लाल को उपाध्यक्ष, तीर्थन घाटी से प्रेम सिंह को उपाध्यक्ष, थरास से गोविंद सिंह को उपाध्यक्ष, बंजार से तेजपाल को सह सचिव, धर्मचंद को सलाहकार और तेजा सिंह गडसा को भी सलाहकर की जिमेवारी सौंपी गई है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश महासचिव राम लाल कुल्लुवि ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।