कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

डिनोटिफाई संस्थानों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा उच्च न्यायालय में करेगी याचिका दायर- गोविंद सिंह ठाकुर

कहा-डिनोटिफाई संस्थानों में ग्रामीणों को 1 साल से सरकारी संस्थानों में मिल रही थी लोगों को सुविधाएं

भाजपा के कार्यकाल की योजनाओं का भूमि पूजन कर रहे कांग्रेसी विधायक
एंकर
कुल्लू में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर राजनीतिक निशाना साधा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अनोखे तरीके से काम कर रही है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई सरकारें आई कई सरकारें गई लेकिन जिस प्रकार से पूर्व की सरकार के फैसलों को बदलना इस सरकार ने नई परंपरा शुरू की है उन्होंने कहा कि प्रदेश में 619 सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई किया है जिसका भाजपा की सरकार में बजट का प्रावधान किया था और कई सरकारी संस्थानों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल रही थी उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी 10 सरकारी संस्थानों को बंद कर जनविरोधी  फैसला प्रदेश की सरकार ने लिया है उन्होंने कहा कि जिस में स्वास्थ्य संस्थान पशु औषधालय, पटवार सर्कल सहित अन्य कई सरकारी संस्थान जिसमें पिछले 1 साल से लोगों को सुविधाएं मिल रही थी उनको डिनोटिफाई कर जनविरोधी फैसला प्रदेश की सुख सरकार ने लिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी डिनोटिफाई संस्थानों को लेकर भाजपा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर जिला तक भाजपा के द्वारा प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद इस हस्ताक्षर अभियान की कॉपियां राज्यपाल को सौंपी जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व में इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटकाने का भी निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर भी उच्च न्यायालय न्यायालय मैं पीआईएल दर्ज कर जनता के हित के लिए लड़ेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now