कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
निरमंड में कार दुर्घटनाग्रस्त दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के निरमण्ड उपमंडल के तहत नित्थर उप तहसील ग्रामपंचायत दुराह के साथ लगते कलोग,ढवार्च (खोगवा) क्षेत्र में एक कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 युवाओं की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक मारुति कार न0 HR 51 P-2872 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे 350 मीटर डांक में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में दो व्यक्ति निखिल ठाकुर (17 बर्ष) पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी शमोह डा0 शारवी व जितेन्द कुमार (23 बर्ष) पुत्र श्री ख्याला राम निवासी सराहर डा0 दुराह तहसील निरमण्ड सवार थे। जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई है। मौका पर यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त कार को जितेन्द्र कुमार चला रहा था। डीएसपी आनी रबिंद्र नेगी ने हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को बरामद किया है उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं मामले में छानबीन की जा रही है



