23 फरवरी को वाई डी ऐ गरशा करेगी बिजली महादेव मे सफाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
23 फरवरी को यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा जिला कुल्लू के पवित्र धर्मिक स्थल बिजली महादेव में 9 वा इको पदयात्रा आयोजित करेगी l वाई डी ऐ गरशा अध्यक्ष सुशील ने बताया कि इको पदयात्रा मे देचेन छोकर गोम्पा शाडाबई के बौद्ध धर्म गुरु छोगौन रिनपोछे , सोमंग रिंपोछे और उनके साथ लामा गण व कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी से सेंकड़ों श्रद्धालु व वाई डी ऐ गरशा के वॉलिंटियर्स इको पदयात्रा में शामिल होंगे l
इस इको पदयात्रा की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे कुल्लू के भूतनाथ वाम तट से शुरू होगा और इसकी विधिवत शुरुआत रिंपोछे व कुल्लू जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग हरी झंडी दिखा कर करेंगे l
इससे पहले भी इको पदयात्रा कर वाई डी ऐ गरशा संस्था बिजली महादेव की सफाई कर चुका है l
देचेन छोकर गोम्पा शाडाबई के धर्म गुरु समेत लामा गणों द्वारा बिजली महादेव प्रांगण में सभी के सुख शांति के लिए पूजा अर्चना भी की जाएगी l पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा , सफाई अभियान एवं सभी के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा l
वाई डी ऐ गरशा के प्रेस सचिव कुंगा बोध ने बताया कि वाई डी ऐ गरशा संस्था लिव टू लव के साथ मिलकर लाहौल और कुल्लू के धार्मिक स्थानो पर इको पद यात्रा आयोजित करता है जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना, सफाई आयोजन करना, कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करना वा लोगों सुख शांति के लिए पूजा की जाती है l उन्होंने बताया कि इस इको पद यात्रा में प्लास्टिक वा डिस्पोजेबल सामान लाने पर प्रतिबंध है l
उन्होंने इस इको पद यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों से अपील की अपने साथ प्लेट कप लेकर आए ताकि हम सभी किसी प्रकार का कूडे फलाने का सामान अपने साथ ना रखे ताकि इसी से लोगों में जागरूकता बड़े ताकि हिमालय के इन बेहद खूबसूरत वादियों को साफ सुथरा रखने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके l उन्होंने बताया कि आने वाले समय समय मे धार्मिक स्थलों में इसी तरह के और भी ईको पद यात्रा आयोजित करती रहेगी l सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले l