कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
राष्ट्र को एक बनाने के लिए छात्र शक्ति एकमात्र आधार-गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के द्वारा छात्रों ने दिया एकता में अनेकता भारत की बिशेषता का संदेश दिया
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देवसदन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दक्षिण भारत के राज्यों से आए छात्र छात्राओं के लिए नागरिक अभिनंदन समारह में सम्मानित किया इस अबसर पर कुलपति सरदार पेटल विश्वविद्यालय मंडी आचार्य देववत शर्मा ने मुख्य अतिथि और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने बिशेष अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित किया।नागरिक अभिनंदन समारोह में, विशेष रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल नयन उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ,बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंदर शौरी ने हिस्सा लिया।
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा नेता गोविद सिंह ठाकुर ने कहाकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा
कहा कि राष्ट्र को एक बनाने के लिए छात्र शक्ति ही एकमात्र आधार है।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्रों के लिए छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत दक्षिणी पूर्वोत्तर के 400 से अधिक विद्यार्थी छात्र जीवन दर्शन पर निकले हैं जिनमें से एक दल मनाली भ्रमण पर निकला था जिनके लिए आज कुल्लू में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छात्र जीवन दर्शन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए अलग-अलग हिस्से में जाकर वहां की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को जानना है उसके बारे में ज्ञान प्राप्त करना ही मुख्य उद्देश्य है लिहाजा विद्यार्थी परिषद काही और प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली भ्रमण पर 16 छात्र-छात्राओं का दल आया था जिन्होंने हिमाचल की संस्कृति के साथ-साथ रहन-सहन वेशभूषा सहित अन्य कई प्रकार की जानकारी हासिल की है।