कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू सदर विधानसभा के छरुडू गौसदन निर्माण के लिए लाडा 42लाख की राशि की स्वीकृत- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-भाजपा को जनता ने नकारा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस बात को समझे
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने 2 दिवसीय कुल्लू दौरे के दौरान कुल्लू सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्य को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रांसफर के चक्कर में ना पड़ने की सलाह भी दी उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से काम ले और जनता के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सहयोग करें उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में जनता के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता और कर्मचारियों से 10 ग्रंटिया दी जिसमे से भी कर्मचारियों के साथ ओल्ड पेंशन बहाल कर दी है और जल्द पात्र महिलाओं को भी पंद्रह सौ रुपये मासिक आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 50 बीघा भूमि पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाया जाएगा जिसको लेकर 31 मार्च तक सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी जिसमें 20 करोड रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का विद्यालय निर्माण कर गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा किकुल्लू सदर विधानसभा के छरुडू गौसदन निर्माण के लिए लाडा 42लाख की राशि स्वीकृत की है। जिसमें 500 से अधिक बेसहारा पशुओं को बैठने बा खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाएगी जिसके संचालन के लिए ट्रक यूनियन कुल्लू सहयोग करेगा। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सब ना चाहे की जनता ने उन्हें नकार दिया है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार में रहते सही फैसले नहीं लिए जिसके चलते आज प्रदेश मे व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में यही ब्यूरोक्रेट्स चीफ सेक्रेटरी कहते थे कि ओल्ड पेंशन बहाल नहीं होगी उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सुख की सरकार आई है और यही अधिकारी ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन है ऐसे में विपक्ष की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन कहां से देनी है इसकी चिंता भाजपा ना करें कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने कर्मचारियों से किया वादा पूरा किया है जल्द औपचारिकता पुरकर सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ दिया जाएगा।