बजौरा में सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से ग्रामीण व दुकानदार कई सालों स परेशान
न्यूज़ मिशन
बजौर, 9 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही इसका नजारा आपको मंडी -कुल्लू नेशनल हाइवे रोड़ बजौरा के पास देखने को मिल जाऐगा। बजौरा पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाली हाऊसिंग कॉलोनी का सेफ्टी टैंक लीकेज हो रहा है। सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी रोड़ के साथ लगे मकानों व दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गया है । इस एरिया में चारों ओर गंदी बदबू फैली है और बीमारी का खतरा बना हुआ है। यहां साथ में बने मकान में रहने वाले ज्ञान चंद ने बताया कि हाऊसिंग कॉलोनी के सेफ्टी टैंक के गंदे पानी की बदबू से मेरा 35 वर्षीय भाई व 33वर्षीय भाभी बीमारी की चपेट में आए और उनकी मौत हो गई । अपने पीछे व तीन छोटे -छोटे बच्चों को बिलखता छोड़ गए । अपनों को खोने का दर्द क्या होता है ज्ञान चंद की नम आंखों ब्यान किया उन्होंने बताया की भाई व भाभी अपने पीछे बेटी नेहा 12 वर्ष, प्रिया 13 वर्ष व 9 वर्षीय दुशांत को छोड़ गए जिनकी जिम्मेदारी परिवार के अन्य सदस्यों पर है । उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या का हल निकाला जाए नहीं तो हमारे परिवार के और भी सदस्य बीमारी की चपेट में आ सकते हैं और डर है कि कहीं वह भी मौत के आगोश में न समा जाएंगे । क्योंकि सीवरेज का गंदा पानी सड़क के पास तो निकल ही रहा लेकिन उनके मकान के ठीक पीछे भी गंदे पानी निकल रहा है । सीवरेज से फैली गंदगी की समस्या को लेकर वीरवार को ग्राम पंचायत बजौरा के प्रधान रमेश चंद, वार्ड पंच सरिता, पंच हीरा देवी, पंच सुंदर सिंह ग्रामीण ज्ञान चंद, राजू, पुने राम, रेखा देवी, शकुंतला देवी, गुड्डी देवी, झावे राम पहलवान, जॉनी, संजय दलीप कुमार व रवि कुमार आदि मौके पर पहुंचे । प्रधान रमेश चंद व उपस्थित वार्ड पंचों ने बताया कि इस समस्या को डीसी कुल्लू के ध्यान में लाया है । एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला स्वयं मौके पर आए और यहां के हालत देखे। लेकिन अभीतक हाऊसिंग कॉलोनी वालों ने इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाला केवल लीपापोती की उससे सीवरेज टैंक की लीकेज नहीं रुकी । जबकि लीकेज लगातार जारी है, इसकी गंदी बदबू से सभी परेशान है और बीमारी फैलने का खतरा है।
बॉक्स
हाउसिंग कॉलोनी प्रबंधन को हमने सीवरेज लीकेज को रोकने के लिए कई बार कहा अब इनके उपर मामला दर्ज किया जाऐगा ।