कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
5 अपैल को दिल्ली में ससंद घेराब के लिए 5 लाख किसानों मजदूर करेंगे आंदोलन -प्रेम गौतम
केंद्र सरकार के समक्ष 14 मांगो पूरी करने के लिए करेंगे आग्रह
किसान और सीटू ने सयुंक्त अधिवेशन मे बनाई आगामी रणनीति
न्यूज मिशन
कुल्लू।
ज़िला मुख्यालय कुल्लू स्तिथ अशोक भवन में सयुंक्त अधिवेशन में हिमाचल किसान सभा और सीटू ने क़ुल्लू में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं संग आगामी रणनीति तैयार की है।इस अधिवेशन में जिलाभर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम,किसान सभा के राज्य महासचिव होतम सिंह सौंखला सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।केंद्र सरकार की नवउद्वारवाद नीतियों खिलाफ जनआदोंलन की कृपा रूपरेखा बनाई जिसमें प्रदेश के 1 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा।
सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा की केंद्र सरकार की नव उदारवाद नीतियों के खिलाफ 5 अप्रैल को दिल्ली में संसद घेराव होगा जिसमें सीटू किसान सभा और खेतिहर मजदूर संघ केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नवोदय बाद नीतियों के खिलाफ 13 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि इस देश में मजदूरों को न्यूनतम वेतन ₹26000 किसानों की एमएसपी निर्धारित की जाए गरीबों की सोशल सिक्योरिटी और चार लेबर कोर्ट कानूनों को निरस्त करने की मांग इस देश के अंदर पूजी पतियों का टैक्स बढ़ाने की मांग कर रहे है। और इस देश के गरीब लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि देश में 140 करोड जनता के लिए पीडीएस सिस्टम बढ़ाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 100000 लोगों के घर तक सीटू इन सभी मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेगी उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को संसद खराब के लिए 5 लाख किसान मजदूर आंदोलन करेंगे जिसकी रूपरेखा इस अधिवेशन में तैयार की है।