अन्यबड़ी खबरमंडीमनोरंजनहिमाचल प्रदेश

मंडी की अभिनेत्री चांदनी शर्मा दादा साहेब फालके टीवी अवार्डसे हुई सम्मानित

 

ड्रीम गर्ल और भारतीय राजकुमारी का खिताब भी किया है अपने नाम

न्यूज़ मिशन

मंडी

सोनी टीवी के बहुचर्चित टीवी सीरियलकामना’ टीवी सीरिय में बेहतरीन अदाकारी के लिए मंडी जिले के गोहर से संबंध रखने वाली अभिनेत्री चांदनी शर्मा को दादा साहेब फालके टीवी अवार्ड से संमानित किया है। रविवार देर रात सेंटाक्रूज स्थित ताज होटल में हुए अवार्ड शो में उन्हें यह सम्मान मिला। इस दौरान टीवी इंडस्ट्री से जाने माने लोग मौजूद रहे। चांदनी ने बताया कि यह सम्मान पाकर भविष्य में अधिक बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। कामना’ धारावाहिक में अपने किरदार आकांक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि यह किरदार निभाते समय लगता ही नहीं कि मैं एक्टिंग कर रही हूं। इसका बहुत सा श्रेय लेखकों को जाता है, जिन्होंने इतनी खूबसूरती से आकांक्षा के किरदार को गढ़ा है। यह रील किरदार मेरी रियल जिंदगी से मेल खाता है। आकांक्षा और मैं, दोनों एक ही शहर से हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। मुझे एक बेहतर जिंदगी का अनुभव करने की ख्वाहिश थी और इसलिए मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई। आकांक्षा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। चांदनी ने अपने करिअर की शुरुआत नेटवर्किंग से की थी। 2014 में उन्हें भारतीय राजकुमारी विजेता 2014 के खिताब से नवाजा गया। इसके बाद उन्हें मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ड्रीम गर्ल ऑफ द ईयर इंटरनेशनल 2015 से टाइटल से सम्मानित किया गया। चांदनी इसके बाद कुछ वर्षों तक नेटवर्किंग उद्योग में सक्रिय रही। 2019 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू डार्क लाइट से किया। इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई। 2020 में चांदनी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू सीरियल ‘इश्क में मरजावां 2’ से किया।

कामना’ और ‘इश्क में मरजावा’ से मिली पहचान
चांदनी शर्मा एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो ‘इश्क में मरजावां’ और ‘कामना’ जैसे टीवी शोज के लिए जानी जाती हैं। उनका पहला लीड शो ‘कामना’ था, जिसने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई। चांदनी शर्मा, हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई मंडी से ही की। लेकिन चांदनी शर्मा को हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना था और यही सपना उन्हें मायानगरी मुंबई ले आया।

घरवाले नहीं चाहते थे बनें एक्ट्रेस, ऐसे पूरा किया सपना
एक्ट्रेस बनना और मुंबई आना चांदनी शर्मा के लिए आसान नहीं रहा। चांदनी शर्मा के पिता और भाई इंजीनियर हैं और इसलिए वो चाहते थे कि चांदनी भी इंजीनियर ही बनें। लेकिन चांदनी तो बचपन से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। इस बारे में चांदनी शर्मा ने 2021 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, ‘मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली और मार्केटिंग में एमबीए भी किया। फिर मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की। पहले मैंने घरवालों का सपना पूरा किया और अब अपना कर रही हूं।’
चांदनी शर्मा ने जीता यह ब्यूटी पेजेंट
चांदनी शर्मा 2014 में मुंबई आई थीं। उन्होंने 2015 में मिस टूरिजम इंटरनेशनल पेजेंट में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल ऑफ द ईयर’ टाइटल जीता था। इस ब्यूटी पेजेंट के बाद से चांदनी शर्मा के लिए मॉडलिंग की दुनिया के रास्ते खुल गए। मुंबई आकर चांदनी शर्मा ने मॉडलिंग शुरू कर दी और साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी ऑडिशन देने लगीं। चांदनी शर्मा कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। चांदनी शर्मा को टीवी की दुनिया में मौका तो मिल गया, लेकिन उनका सपना बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बनने का है। 2019 में उन्होंने फिल्म ‘डार्क लाइट’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now