कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जवहार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठी के लिए 8 फरवरी करें आवेदन
February 2, 2023
13 1 minute read
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जवहार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठी (6th) – 2023 की ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 08.02.2023 तक बढ़ाई।
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति बन्दरोल, जिला- कुल्लू के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू ने जानकारी दी कि जिला कुल्लू के सभी अभिभावक जिनके बच्चे कक्षा पाँचवी (5 वीं) मे जिला कुल्लू में अध्ययनरत हैं वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा छठी (6th) के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वैबसाइट (website) www.navodaya.gov.in व वेब लिंक https://cbseitms.rcil.nic.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि जो पहले 31.01.2023 थी अब बढ़ाकर 08.02.2023 तक कि गई है। परीक्षार्थी की जन्म तिथि 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच में होनी चाहिए ।
परीक्षा दिनांक 29-04-2023 को कुल्लू जिला के अलग – अलग परीक्षा केन्द्रों (Block Wise) में आयोजित की जाएगी। एक अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है।
पंजीकरण डेटा के सत्यापन के दौरान, यदि यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। अस्वीकृति के संबंध में एसएमएस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलने पर 12वीं कक्षा तक कि पढ़ाई व हॉस्टल की सारी व्यवस्था सरकार द्वारा निशुल्क की जाती है।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से दूरभाष न. 9418538510 पर किसी भी कार्यदिवस संपर्क कर सकते हैं|
-0-