टेक्नोलॉजीबड़ी खबरलाहुल और स्पीतिस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में जनता को एंडोस्कोपी की मिलेगी सुविधा, गंभीर बिमारियों से होगा बचाव- रवि ठाकुर

कहा-हर तीन महीने में चिकित्सकों की टीम घाटी पहुंच लोगों की जांचेगी सेहत

स्पीति के लोगों को कैंसर से बचाने की कोशिश शुरू*

विधायक रवि ठाकुर ने शिमला में डाक्टरों से बैठक कर बनाई रणनीति

न्यूज़ मिशन
काजा/लाहौल स्पीति
स्पीति के लोगों को कैंसर और अलसर डजिज से बचाने के लिए लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कवायत तेज कर दी है। इस फेहरिस्त में गुरुवार को विधायक रवि ठाकुर ने आइजीएमसी के गैस्टो एंटोलोजिस्ट विभागाध्यक्ष डा. .ब्रिज और डा. विशाल से विशेष बैठक कर अगामी रणनीति बनाई है। काजा अस्पताल में लाखों रुपयों की लागत से स्थापित की गई एंडोस्कोपी मशीन का लोगों को फायदा मिले इसके लिए विधायक रवि ठाकुर ने प्रयास तेज कर दिए हैं। गुरुवार को शिमला में चिकित्सकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हर तीन महीने में आईजीएमसी शिमला से डाक्टरों की एक टीम काजा पहुंचेगी और यहां ये लोगों की सेहत की जांच व जरूरी टेस्ट करेगी। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें बताया है कि हाल ही में स्पीति के लोगों के सेहत की जांच उक्त विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई थी तो चार लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए थे, जबकि 70 लोग पेट के अलसर डजिज से जुझ रहे थे। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें सपष्ट कहा है कि अगर घाटी के सभी लोगों की सेहत की जांच हो तो उक्त रोगियों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों को उक्त बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि हर 3 महीने में डॉक्टरों की विशेष टीम स्पीति घाटी का दौरा करेगी और लोगों की सेहत की जांच करेगी। इसका फायदा यह होगा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता शुरुआती चरण में ही लगाया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी। यहां बतादें कि इससे पहले भी घाटी के उन लोगों पर हेपेटाइटिस बी का कहर बरप चुका है और भारत में सबसे ज्यादा कैस भी स्पीति घाटी में ही पाए गए थे। उसमें भी विधायक रवि ठाकुर के प्रयासों से ही जहां डॉक्टरों की टीम घाटी के लोगों को उपलब्ध करवाई गई थी, वहीं हेपेटाइटिस बी का इलाज भी स्पीति घाटी में उपलब्ध करवाया गया था। विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि डॉक्टरों की टीम को स्पीति भेजने के संबंधित पर प्रदेश सरकार से बात करेंगे और जल्द लोगों को स्पीति में ही एंडोस्कोपी मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now