अन्य
राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय शिविर में 100 स्वयं सेवी भाग लेंगे
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू महाविद्यालय इकाई द्वारा कल 29 जनवरी, 2023 शनिवार से एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे लगभग 100 स्वयं सेवी भाग लेंगे। एनएसएस कुल्लू के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक कुल्लू महावियालय में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा। वही एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशी शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 7 दिन तक स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जायेगी साथ ही एनएसएस संबंधी अन्य जानकारी भी स्वयं सेवियों को दी जाएगी।