12 लाख रूपये से निर्मित बवेली नेचर पार्क में जायका के बहुउद्देश्यीय बिक्री केंद्र से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक होगी सुदृढ़- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह खोले जाएंगे बहुउद्देशीय बिक्री केंद्
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बबली नेचर पार्क में बहुउद्देशीय बिक्री केंद्र का किया शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र बबली नेचर पार्क में जायका के द्वारा 12 लाख रूपये से निर्मित बहुउद्देशीय बिक्री केंद्र का मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया ।इस दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड, जायका के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नागेश गुलेरिया सहित वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्प कुछ बैठकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बहुउद्देशीय बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पीआर विभिन्न प्रकार के लोकल उत्पाद व परंपरागत अनाज की बिक्री की जाएगी। जिससे
महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। कुल्लू मनाली में सैकड़ो स्वयं सहायता समूह की हजारों महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर आर्थिकी सुदृढ़ की जा रही है
वीओ- मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जायका( जापान इंटरनेशनल कॉपोरेशन एजेंसी) के द्वारा वन विभाग के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को बुनाई के क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए बबली नेचर पार्क में एक आउटलेट खोलकर प्रोडक्ट को बेचने के लिए स्थान मुहैया करवाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत फसलों को तैयार करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनता आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए जायका के द्वारा आउटलेट खोला गया है जहां पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों का बिक्री केंद्र स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि ब्लू मनाली के 75 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के लिए यह कारगर साबित होगा।
बाईट-सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार
रिपोर्ट- तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू