नशे की कुरीतियों से समाज को बचाना खेलकूद से ही संभव: प्रेमलता भारती
न्यूज़ नेशन
बंजार कुल्लू
आज के युवा वर्ग को नशे के चंगुल से दूर रखना खेलों से ही संभव है वही समाज को एक सूत्र में बांधने वह आपसी भाई चारे को बढ़ाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात प्रधान ग्राम पंचायत कलवारी श्रीमती प्रेमलता भारती व सेवानिवृत्त सूबेदार श्री यशपाल राठौर ने वीरवार 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर खेल मैदान कलवारी में कही। प्रेमलता भारती यहां लक्ष्मी नारायण युवक मंडल कलवारी के द्वारा करवाई गई खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर व सुखी जीवन के लिए खेलकूद की अहम भूमिका है। लक्ष्मी नारायण युवक मंडल कलवारी द्वारा समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहनाकर किया। लक्ष्मी नारायण युवक मंडल कलवारी के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वॉलीबॉल, रस्साकशी व घड़ा- फोड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। यह सभी प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर की करवाई गई थी। यहां पर विभिन्न पंचायतों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वॉलीबॉल में ग्राम पंचायत कलवारी के युवक मंडल फगरौट में पहला स्थान व इसी पंचायत के युवक मंडल रम्बी ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में विजेता टीम को 10,000 के साथ ट्रॉफी व उपविजेता को 5,000 नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल कलवारी ने पहला स्थान तथा महिला मंडल बुहारा ने दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों में युवक मंडल बुहारा ने पहला स्थान व लक्ष्मी नारायण युवक मंडल कलवारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। घड़ा-फोड़ प्रतियोगिता में प्रधान ग्राम पंचायत कलवारी श्रीमती प्रेमलता भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार श्री यशपाल राठौर, उप-प्रधान ग्राम पंचायत कलवारी श्री सुनील दत्त, पंचायत समिति सदस्य श्री गीता राम, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जंगबीर सिंह मियां, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कलवारी श्री डाबे राम, पूर्व उप प्रधान श्री नरोत्तम ठाकुर, युवक मंडल रम्बी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र ठाकुर व ग्राम पंचायत कलवारी के सभी वार्ड सदस्य, सभी महिला मंडल की अध्यक्षा उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत श्रीकोट के उप प्रधान श्री बालकृष्ण ठाकुर जी ने किया। उनके साथ पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री जय सिंह ठाकुर व ज्ञानचंद भी उपस्थित रहे। लक्ष्मी नारायण युवक मंडल कलवारी के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए प्रधान ग्राम पंचायत कलवारी श्रीमती प्रेमलता भारती व पंचायत के सभी सदस्यों, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलवारी श्रीमती सोनम डोलमा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान तथा युवक मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।