अन्य

कुल्लू में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने फहराया तिरंगा 

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने बालों को किया सम्मानित

न्यूज मिशन

कुल्लू

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कुल्लू स्थित ढालपुर मैदान में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की। सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। पुलिस,भारत तिब्बत  सीमा पुलिस बल,एस एस बी, गृह रक्षक, एनसीसी , स्काउट्स एंड गाइड्स  व एन एस एस की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया।  भव्य  परेड़ का नेतृत्व पुलिस उप- निरीक्षक इशांत सेन ने किया।

इस मौके पर सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए  सूंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि गणतंत्र दिवस उन महान स्वतंत्रता सेनानियों  को स्मरण करने का दिन  है, जिनके बलिदान के कारण हमने आजादी हासिल की थी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्म-विश्लेषण का अवसर भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं। प्रदेश सरकार ने सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की है। परमवीर चक्र, अशोक चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर तीन लाख रुपये, महावीर चक्र व कीर्ति चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर दो लाख रुपये, वीर चक्र व शौर्य चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर एक लाख रुपये दिए जा रहे है। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं की बेटियों को शादी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध अथवा अन्य सैन्य आपरेशन में शहीद सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख रुपये तथा अपंग हुए सैनिकों को पांच लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है।

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन देने का वादा पूरा किया है, इस निर्णय से राज्य के लगभग 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा । पुरानी पेंशन देने का प्रदेश सरकार का यह कोई राजनीतिक फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अधिकारियों, कर्मचारियों के आत्मसम्मान की रक्षा और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिन्होंने प्रदेश के विकास की गाथा लिखी है।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भी यह सुनिश्चित करें कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों के लिए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष स्थापित किया गया है। कांग्रेस के सभी विधायकों ने एक-एक लाख रुपए इस कोष में अंशदान दिया है। प्रदेश सरकार वृद्धाश्रम, आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों के लिए माता और पिता की भूमिका निभाएगी। एकल महिलाओं एवं विशेष बच्चों को 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष वस्त्र अनुदान प्रदान करेगी। बाल संरक्षण संस्थानों, वृद्ध आश्रमों, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन और विशेष गृहों में रहने वालों को लोहड़ी, मकर सक्रांति, होली और अन्य त्यौहार मनाने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये का त्योहारी भत्ता भी प्रदान कर रही है।

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकारी टेंडर अवार्ड करने की समयसीमा को 60 दिन से कम करके 20 दिन कर दिया है। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार नई रोजगार नीति भी लाने जा रही है। युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पर्यटन परियोजनाओं को स्टार्ट-अप योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में जनता को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। आईजीएमसी शिमला, टांडा और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा दी जाएंगी

उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति में भी वर्तमान सरकार बड़े बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन का प्रयास कर रही है, जिससे गरीब बच्चों को पढ़ने और बढ़ने के समान अवसर मिल सकें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी माडल डे-बोर्डिंग स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।

मुख्य संसदीय सचिव ने      कुल्लू जिला के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को उनके घर के निकट ही रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन पैराग्लाइडिंग रिवर, राफ्टिंग व ट्रैकिंग रूटों को चिन्हित कर साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। ज़िले के पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग आरम्भ की जाएगी। लग घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से गोरुढूघ को स्कीइग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मनाली में इनडोर स्टेडियम व आइस स्केटिंग रिंक का भी निर्माण किया जाएगा जिसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि  प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंग नाला में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास भी आरंभ कर दिए गए हैं तथा कुल्लू जिला के डोभी   को पैराग्लाइडिंग की दृष्टि से विकसित किया जाएगा

उन्होंने कहा कि जिले में  रोपवे विकसित किए जाएंगे जिससे जहां पर, यहां आने वाले पर्यटकों को ज़िले  दूर-दराज मनमोहक पर्यटन स्थलों पर पहुंचने में सहायता मिलेगी वहीं स्थानीय लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। रोपवे का निर्माण  विशेषकर ऐसे स्थानों पर किया जाएगा जहां पर सड़क निर्माण कार्य करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि  जिले के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल बिजली महादेव को पिरडी से रोपवे से जोड़ा जाएगा इसके अतिरिक्त बरशेनी, खीरगंगा, पीज, मठासौर, भलियानी को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा।

मठासौर, काइसधार, खीरगंगा को विकसित करने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि  बिजली महादेव को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य आरंभ किया गया है जिस पर 14 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लग घाटी के गोरडूग को स्किइंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा मथासौर, क़ाइस धार, खीरगंगा आदि क्षेत्रों के विकास के लिए भी मासटर प्लान तैयार किया जाएगा, ज़िले के छूरडू में गौसदन का निर्माण किया जायेगा जिसमें साढ़े छ सौ से अधिक बेसहारा पशुओं को आश्रय देने की सुविधा मिलेगी। जिससे कि कुल्लू ज़िला प्रदेश का पहला बेसहारा पशुधन मुक्त ज़िला बनेगा।

 

उन्होंने कहा कि कुल्लू ज़िला में भी हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस उद्देश्य से ज़िले में कुल 18 इलेक्ट्रिक चार्जिंग केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं।

कुल्लु ज़िला के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। निकट भविष्य में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों के सभी पद भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ज़िला के एकीकृत आयुष अस्पताल बजौरा में पंचकर्म पद्धति आरंभ की जाएगी। इसके लिये चार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू ज़िला के स्वतंत्रता सेनानियों की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है देश की आज़ादी के बाद भी विभिन्न युद्धों व सैन्य अभियानों में ज़िले के सैनिको ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर की है उन सभी शहीदों की स्मृति में कुल्लू में शहीदी स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों व जिले के सांस्कृतिक दलो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सुंदर सिंह ठाकुर ने उतकृष्ट कार्य के लिये जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

मार्च पास्ट में एस एस बी,ने प्रथम,आई टी बी पी ने दूसरा व एन सी सी एयर  विंग जी डी सी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य संसदीय सचिव ने मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले दलो को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक मनाली भुवनेश्वर गोड़, पूर्व विधायक खीमी राम, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, उपायुक्त आशुतोष गर्ग,पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक,पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी,पंचयाती राज संस्थाओं के पदाधिकारी,व अन्य  विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now