मंडी चौहारघाटी में एक टैक्सी कार के गहरी खाई में गिरी एक की मौत एक घायल
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पधर उपमंडल की चौहारघाटी में एक टैक्सी कार के गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की दुःखद मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर जख्मी हो गया है। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाया जा रहा है।
जख्मी युवक की पहचान वीरेंद्र(34) पुत्र मेघ सिंह निवासी रखोह सरकाघाट के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है। चालक कौन था अभी यह भी ज्ञात नही हो पाया है।
घटना बुधवार प्रातः करीब साढ़े नौ बजे हुई। हादसा बर्फ की फिसलन के कारण घटित हुआ बताया जा रहा है।
फियुनगलु-धरमेहड़-सुधार मार्ग में धरमेहड़ के समीप तरसावन रोड़ के पास टैक्सी कार नंबर HP01M4290 सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गहरी ढांक में लुढ़क गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जख्मी युवक को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर भेजा गया है।
पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाया जाएगा।