अन्य
प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के किए ऑर्डर
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से सरकार ने डॉक्टर प्रवीण कुमार को किया तैनात
January 24, 2023
298 1 minute read
कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पिछले 6 माह से
रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा था जिसके चलते कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति पांगी के मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही थी ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के खाली पद को भरा है। रेडियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रवीण कुमार को तैनात किया है। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति बागी क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पदों को भरने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पिछले कई माह से खाली पड़े रेडियोलॉजिस्ट के पद पर डॉ प्रवीण सेवाएं देंगे उन्होंने कहा कि इससे कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति व पांगी क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिलेगी उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया है।