अन्य

सिवरेज परियोजना के लिए मंत्री रहते गोविंद सिंह ठाकुर नहीं करवा पाए विकास-गौतम ठाकुर

कहा-पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मनाली से 22 किलोमीटर धर्मपर और 2 किलोमीटर किलाड़ पांगी भेजी

 

न्यूज़ मिशन

मनाली/कुल्लू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व श्री वीरभद्र सिंह जी ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान नेहरू कुंड से जगतसुख तक के लिए 162 करोड़ रुपए की सीवरेज परियोजना स्वीकृत करवाई थी। कांग्रेस सरकार की सोच यह थी कि पांच पंचायतों के हज़ारों घरों तथा पर्यटन की दृष्टि से सैकड़ों होटल, गेस्ट हाउस, होमस्टे वालों को सीवरेज से जोड़कर इस का भरपूर फायदा देना था।
उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनावों में हम सत्ता से बाहर हो गए और उसी कड़ी में भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में करोड़ों रुपए के पाइपों की खरीददारी कर आलू ग्राउंड के समीप दो वर्षों तक ज़ंग लगने के लिए रखा,और सीवरेज परियोजना का काम एक ईंच आगे नहीं बढ़ा।
उन्होंने ने कहा कि पिछले कल यह जानकारी मिली कि पूर्व सरकार में आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने हमारी स्वीकृत सीवरेज परियोजना में से 24.2 किलोमीटर सीवरेज की पाइपों पर डाका डाल दिया है।
22 किलोमीटर पाइप अपने निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर तथा 2.2 किलोमीटर पाइप किलाड़़ पांगी भेज दी।
गौतम ठाकुर ने कहा कि ज़रुरत से ज्यादा शातिर जल शक्ति मंत्री जब हज़ारों पाइपों को यहां से सरेआम ट्रकों में भरकर बाहर भेज रहे थे तो उस समय हमारे पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर क्या कर रहे थे?भाजपा सरकार में हमारे पूर्व विधायक पर ऐसा क्या दवाब था कि आप अपनी ही सरकार में मुख्यमंत्री तथा जल शक्ति मंत्री के आगे एकदम बेबस थे?

उन्होंने ने कहा कि मेरे मित्र गोविन्द सिंह ठाकुर और हम भले ही अलग राजनैतिक दल के दो किनारे हों सकते हैं,मगर मक़सद एक ही है वह केवल मनाली का समग्र विकास करना है।अगर पूर्व विधायक ने एक बार तो बोल दिया होता कि मेरे साथ इस तरह सौतेला व्यवहार हो रहा है।हम विपक्ष में थे, हमारा तो काम ही हल्ला करना था।कांग्रेस पार्टी एक ईंच पाइप को मनाली से बाहर जाने नहीं देती।होटल एसोसिएशन आसपास की सभी पंचायतों के लोग आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते।

उन्होंने ने कहा कि आईपीएच सब डिवीजन मनाली में हो रहे गोरखधंधे का जनता को समझना होगा आउटसोर्सिंग पर दिए कार्यों में भी आईपीएच के कर्मियों द्वारा का काम करवाया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को ठेके नहीं मिलते और वहीं नेपाली मूल के ठेकेदारों को लाखों रुपए के काम नियमों को ताक पर रख कर दिए गए। मौजूदा सहायक अभियंता मनाली के कार्यकाल की जांच होगी कि ठेकों में कितनी अनियमितताएं बरती गई है।
उन्होंने ने कहा कि अलेऊ, चचोगा, झाडग, टावर काॅलोनी पेयजल आपूर्ति का भट्टा बैठा हुआ है विभाग के अफसरों की नालायकी की बजह से सैकड़ों होटल, गेस्ट हाउस मालिकों को लाखों रुपए का नुक़सान उठाना पड़ता है।

गौतम ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में हमारे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ जी ऐसी योजना तैयार कर रहें हैं कि जल्द से जल्द वर्षों से रुकी पड़ी सीवरेज परियोजना को फिर से शुरू कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now