समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के ढाई हजार प्रिंसिपल हेड मास्टर बीआरसीसी और सीआरसीसी को दी जा ट्रेनिंग – सुनील कुमार
कहा- स्टार प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक से 500 करोड़ के बजट की हुई है स्वीकृति
कुल्लू जिला के देव सदन में तकनीकी संवर्धन और स्कूल नेतृत्व पांच दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान जरड़ के द्वारा समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के तहत कुल्लू मंडी और सिरमौर के 42 प्रिंसिपल हेड मास्टर बीआरसीसी और सीआरसीसी के लिए प्रौद्योगिकी सक्षमता एवं स्कूल नेतृत्व पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। जिस के समापन अवसर पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रिंसिपल हेड मास्टर वीआरसीसी और सीआरपीसी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के राज्य कोऑर्डिनेटर एवं प्रिंसीपल सुनील कुमार ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा देश भर के 6 राज्यों में विश्व बैंक फंडिंड स्टार प्रोजेक्ट के तहत टीचर ट्रेनिंग प्रिसिंपल,हैडमास्टर, बीआरसीसी और सीआरपीसी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी संवर्धन और स्कूल नेतृत्व को लेकर प्रदेशभर के ढाई हजार प्रिंसिपल हेड मास्टर बीआरसीसी और सीआरसी स्कोर ट्रेनिंग दी जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के चार जगह पर मास्टर ट्रेनर के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें सबसे पहले कुल्लू जिला में कुल्लू मंडी और सिरमोर के 42 प्रिंसिपल हेड मास्टर और बीआरसीसी सीआरसीसी के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के द्वारा 5 दिनों तक मास्टर ट्रेनर को ट्रेड किया है जो आगे जाकर जिला व ब्लॉक स्तर पर तकनीक संवर्धन और स्कूल नेतृत्व को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को किस प्रकार उपयोग करना है। और टीचिंग लर्निंग प्रोसेस को बेहतर करना है उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश भर के ढाई हजार टारगेट ग्रुप के माध्यम से फील्ड में छात्रों को टेक्नोलॉजी के बारे में शिक्षा मुहैया करवानी है।