अन्य
कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवे पर यातायात बंद-आशुतोष गर्ग
कहा- ग्रामीण क्षेत्रों की 45 से अधिक सड़कों पर बरपाल से यातायात हुआ प्रभावित कई क्षेत्रों में बिजली गुल
अटल टनल रोहतांग के लिए पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक
औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी से यातायात अवरुद्ध
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति और कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते 2 नेशनल हाईवे पर यातायात बंद हो गया है ऐसे में भारी बर्फबारी के चलते ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद 45 से अधिक सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है वहीं कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण बिजली पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई है कुल्लू जिला प्रशासन की तरफ से पर्यटकों का स्थानीय लोगों के लिए आवाजाही को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है ताकि किसी तरह की जान माल का नुकसान ना हो सके भारी बर्फबारी के बाद तापमान माइनस डिग्री गिरने से शीतलहर का प्रकोप चल रहा है
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि पिछले 18 घंटे से ऊंचे क्षेत्रों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते कुल्लू जिला में 2 नेशनल हाईवे पर यातायात बंद है उन्होंने कहा कि मनाली से आगे नेशनल हाईवे 3 अटल टनल रोहतांग के लिए यातायात बंद है इसी तरह नेशनल हाईवे 305 औट लुहरी पर जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण यातायात बंद है। किसके साथ साथ के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 से अधिक सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और 25 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर कुछ पेयजल योजनाओं की सप्लाई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है कि वह मौसम मिजाज को देखते हुए अनावश्यक आवाजाही ना करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को यातायात पेयजल और बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। और जैसे ही मौसम खुलेगा उसके बाद बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के बाद अब लांच गिरने की घटनाएं भी होती है जिसको लेकर भी समय-समय पर प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी जा रही है।


