व्यास मोड़ में 2 दुकानों में लगी आग 8 लाख रुपये के नुक्सान आंकलन
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जलने से बचाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला मुख्यालय के साथ डेढ किलोमीटर दूर व्यास मोड़ में एक गारमेंट्स की दुकानों में अचानक आग लगी जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया इस दौरान पास में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ततपरता दिखाते हुए तुरंत फायर टेंडर से आग बुझाने का काम किया और समय रहते आग में पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में मकान मालिक अंशुल ओर ऐंजल रेडी गारमेंट्स की दुकान मालिक डिंपल को 5 लाख और सोलर वर्ल्ड एंटरप्राइजेज की दूकान मालिक रजत शर्मा की 3 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।इस घटना में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 2 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई। अग्निशमन विभाग के सब फायर अधिकारी दूर्गा दास ने बताया कि।पौने 9 बजे के समय आगजनी की सूचना मिली थी जिसके बाद एक फायर टेंडर से घटना स्थल पर पहुँच कर मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग के कारण अज्ञात है।आगजनी में रेडीमेड गारमेंट्स और तिरपाल सोलर लाइटें जलने से 8 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है।