कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में कुल्लू मंडी के 40 किसानों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया- डॉक्टर केसी शर्मा
कहा-उन्नत किस्म के बीज तैयार करने के लिए किसानों को किया जागरूक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग सेबीज उत्पादन एवं तकनीकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्लू मंडी के 40 किसानों को उन्नत किस्म के बीज उत्पादन के बारे में जागरूक किया गया इस कार्यशाला में किसानों को उन्नत किस्मों के बीज उत्पादन व फंसलो के रखरखाब को लेकर विस्तृत जा जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के प्रभारी डॉ केसी शर्मा ने कहा कुल्लू मंडी के 40 किसानों के लिए उन्नत किस्म के बीज उत्पादन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था उन्होंने कहा कि कार्यशाला में उपयुक्त उन्नत किस्म के बीज तैयार करने के लिए किसानों विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यता खाद्यान फसले गेहूं मक्की धान जौ तिलहन दाले ,राजमाह कुल्थी व इसके साथ सब्जियों में गोभी, शलगम,उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सीट स्पेशलिस्ट डॉक्टर आरके कपिला किसानों को उन्नत किस्म के बीज उत्पन्न करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जिसमें बीज की भौतिक भौतिक शुद्धता अनुवांशिक शुद्धता क्षमता स्वास्थ्य रंगरूप आद्रता आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने किसानों को बीज की उन्नत किस्म चुनने का परामर्श दिया खेतों में इष्टतम प्रस्तुतियों के अंतर्गत सामान्य पौधे उत्पन्न करने के लिए विशेष तकनीक बताई। कार्यशाला में डॉक्टर धर्मचंद धीमान ने बीज की गुणवत्ता के आधार पर प्रवचन विधियों के बारे में किसानों को जागरूक किया और आधुनिक कृषि में बीज प्रशिक्षण महत्व के बारे में जानकारी दी वहीं डॉ राजेश कुमार ने बीज के प्रमाणीकरण के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दें