डीजल पर 3 रुपये वैट बढ़ाने से जनता में सरकार के प्रति रोष
बस,ट्रक ऑप्ररेटरों, किसानों बागवान व आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
बस, ट्रक,अन्य वाहनों व खेती बाड़ी बागवानी की मशीनरी में डीजल का होता है उपयोग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल सरकार ने 3 दिन पहले कैबिनेट गठन के साथ डीजल पर 3 रुपये 02 पैसे वैट बढ़ाकर जनता की जेब पर बोझ डाला है जिसके बाद जनता में सरकार के प्रति खासा रोष है। प्रदेश सरकार के द्वारा डीजल पर बैठ 3 रुपए की बढ़ोतरी करने से इसका सीधा असर बस ऑपरेटर ट्रक ऑपरेटर किसानों बागवान व आम जनता पर पड़ रहा है ऐसे में डीजल में बढ़ोतरी होने से किराया भाड़ा महंगा होगा जिससे आम जनता को इसका नुकसान झेलना पड़ेगाऐसे में किसानों बागवानी बस ऑपरेटर ट्रक ऑपरेटरों व निजी वाहनों मालिकों ने सरकार से मांग की है कि 3 रूपये की बढ़ोतरी को वापस लिया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके।स्थानी नवासी विजय खेरा ने कहा कि प्रदेश सरकार को अभी बने हुए 1 माह का वक्त भी नहीं हुआ कि प्रदेश सरकार ने 3 रुपये डीजल पर वैट बढ़ाकर जनता की जेब पर बोझ डाला है उन्होंने कहा कि डीजल पर 3 रूपये वैट बढ़ने से आम जनता किसान बागवान ट्रक बस ऑपरेटर वाहन मालिकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को इस फैसले को वापस देना चाहिए।जीप मालिक राजेश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3 रूपये डीजल में वैट बढ़ाया है जिसके चलते जीप चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में किराया भाड़ा सरकार बढ़ा नहीं रही है दूसरी तरफ डीजल बढ़ने से उनकी जेबों पर सीधा असर पड़ रहा है।जिससे उन्हें नुक्सान हो रहा है। स्थानीय किसान देवी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3 रुपये डीजल में बैठ बड़ा है जिसके चलते इसका सीधा असर किसानों बागवान में पढ़ पढ रहा है किसानों बागवानों की अधिकतर मशीनरी डीजल से चलती है ऐसे में किसानों बागवानों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को फैसला वापस कर लेना चाहिए जिससे किसानों बागवानों के साथ-साथ आम जनता को राहत मिल सके। पूरी पेट्रोल पंप कुल्लू के एकाऊंटेंट रवि कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 8 तारीख से डीजल में ₹3 बढ़ोतरी की है उनका कि 7 जनवरी को 83 रूपये 07 पैसे डीजल के रेट थे जबकि 8 जनवरी को 3 रूपये 02 पैसे वैट बढ़ने से 86 रूपये 10 पैसे डीजल के रेट हुए हैं उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की है ऐसे में कुल्लू में पेट्रोल 97 रूपये 02 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है