अन्य
मार्श हैरियर मशीन में इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से बागवानों को मिलेगी कलर ग्रेडिंग की सुविधा
हॉर्टिकल्चर विभाग के माध्यम से 50% सब्सिडी का प्रावधान
मार्श हैरियर मशीन में इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से बागवानों को मिलेगी कलर ग्रेडिंग की सुविधा
हॉर्टिकल्चर विभाग के माध्यम से 50% सब्सिडी का प्रावधान
मशीन 1 दिन में 600 पेटी ग्रेडिंग की क्षमता
बागवानों को कंपनी 3 साल रखरखाव की दे रही गारंटी
एंकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेड इन इंडिया मुहिम के तहत बागबानों के लिए आधुनिक तकनीक से लैस कलर ग्रेडिंग मशीन से हिमाचल के भगवानों को इसका लाभ मिल रहा है इसी कड़ी में गुजरात की कंपनी मार्श हैरियर कलर ग्रेडिंग मशीन का डेमो कुल्लू जिला में बागवानों को दिया जा रहा है इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस यह मशीन में बागबान के सेब की कलर ग्रेडिंग करती है जिससे बागवानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। 11 घंटे में दिमाग बंधन है
मार्स हैरियर कंपनी के सेल्जमैन योगराज दुग्गल ने कहा कि कुल्लू जिला में पॉलिटिकल चेयर ऑफिस के बाहर बागवानों को कलर ग्रेडिंग मशीन का डेमो दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया मार्श हैरियर कंपनी की कलर ग्रेडिंग मशीन में इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से सेब की कलर ग्रेडिंग करती है। उन्होंने कहा कि इस मशीन के द्वारा 1 दिन में 600 पेटी की ग्रेडिंग बागवान कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा इस मशीन पर 50% सब्सिडी बाग वालों को दी जा रही है उन्होंने कहा कि मशीन की कुल कीमत ₹2000000 है ऐसे में बागवानों को 1000000 रुपए में यह मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा 3 साल तक की मेंटेनेंस गारंटी भी बागवानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा बागवानों को 6% ब्याज की दर पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि कोई बागबान ₹15000 का अतिरिक्त भुगतान कर 5 साल तक की गारंटी का लाभ उठा सकता है।
फ्रूट ग्रोवर एसोसिएशन पतली कुहल मनाली के पूर्व अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि मार्श हैरियर कंपनी की कलर ग्रेडिंग मशीन बागवानों के लिए फायदेमंद है उन्होंने कहा कि मशीन की कीमत ज्यादा है जिससे छोटे बागवानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को सब्सिडी भी 50% से अधिक 80% करनी चाहिए जिससे छोटे बागवान भी इस मशीन का लाभ ले सके उन्होंने कहा कि मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है जिससे इस मशीन का कलर ग्रेडिंग के लिए बागवानों को लाभ मिलेगा