अन्य

कुल्लू पुलिस ने 12 घँटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर विशाल के मर्डर की गुल्थी सुलझाई

दोनो आरोपियों के नाम देवेन्द्र छन्तयाल तथा सत्यप्रकाश पुनमगर निवासी नेपालके रूप में हुई पहचान

शराब पीकर आपस मे हुआ झगड़ा पत्थरों से पीट कर मौत के घाट उतारा
फिर जमीन खोदकर जमीन में दफनाया
वारदात के बाद दोनों आरोपी मणिकर्ण छोड़कर बस में जा रहे थे दिल्ली
पुलिस ने कुरुक्षेत्र में बस से गिरफ्तार कर पहुँचाया कुल्लू
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी में नेपाली मूल के व्यक्ति विशाल के मर्डर मामले में कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र से 2 नपालियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 12 घंटे के भीतर विशाल के मर्डर मामले की गुल्थी सुलझाई है।ऐसे में पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट ेमें पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।
एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने  कहा कि  पुलिस चौकी मनीकर्ण नें सूचना मिली कि विशाल नामक नेपाली युवक दिनांक 28-11-2022 से बरशैणी से लापता है । सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत बरशैणी पहुंची जहां दल बहादुर नामक नेपाली ने बतलाया कि दिनांक 28-11-2022 को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर विशाल तथा दल बहादुर के साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियों ने मारपीट की तथा दल बहादुर को सिर पर पत्थर की चोट मारकर सड़क से नीचे फैंक दिया था । लेकिन उसके बाद से विशाल के बारे में कोई पता नहीं चला है । पुलिस ने त्वरत कार्यवाही करते हुए बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर मौका पर विशाल की तलाश की तो झाड़ियों के साथ ही निचली तरफ खुदी हुई जमीन दिखाई दी जिसके ऊपर से पत्ते पड़े हुए थे । जब मिट्टी को थोड़ा सा हटाया तो खून से सन्ना हुआ पत्थर तथा कपड़ा दिखाई दिया जो विशाल के दोस्त राजेन्द्र धर्ती ने यह कपड़ा विशाल का पहचाना । इसके उपरान्त पुलिस ने फोन करके इसकी सूचना S.D.M कुल्लू को दी । कुछ समय बाद नायब तहसीलदार जरी मौका पर आये तथा खोदी हुई जगह से मिट्टी को हटाया तो मिट्टी के नीचे से एक शव को निकाला जिसके सिर में चोट के निशान थे तथा चेहरे पर खून लगा हुआ था । शव की पहचान निर्मल कुमार ने अपने भाई विशाल के रुप में की । जिन नेपाली व्यक्तियो  ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ दिनांक 28-11-2022 की रात को मारपीट की थी, उनमें से एक का नाम देविन्द्र पाया गया । लेकिन दूसरे का नाम किसी को भी मालूम नहीं था । देविन्द्र के ससुराल गांव नकथान में जाकर उसकी तलाश की गई लेकिन वह अपनी पत्नी व बच्चे सहित घर से गायब था । कुल्लू पुलिस ने किसी तरह देविन्द्र तथा दूसरे नेपाली व्यक्ति के फोटो हासिल करके सभी जिलों की पुलिस तथा हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों में देवेन्द्र का फोटो भेजकर जगह- जगह नाकबंदी करवाई । राज्य स्तर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात निरीक्षक सुनील कुमार ने भी इस मामले में कुल्लू पुलिस की मदद की है । दोनो आरोपियों को हरियाणा पुलिस की मदद से कुरूक्षेत्र से काबू करके कुल्लू लाया गया है । दोनो आरोपियों के नाम देवेन्द्र छन्तयाल तथा सत्यप्रकाश पुनमगर निवासी नेपाल पाए गए हैं । दोनो से पूछताछ करने पर पाया गया कि दिनांक 28-11-2022 की रात को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर इन दोनो ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ मिलकर शराब का सेवन किया था जिसके बाद इनका आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया । इन दोनो ने मारपीट के दौरान दल बहादुर को सड़क से नीचे गिरा दिया तथा विशाल को जान से खत्म करके झाड़ियों में फैंक दिया । उसके बाद इन दोनों ने उसी रात को ही जमीन खोदकर विशाल के शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया था ताकि किसी को भी इस बारे में पता ना चल सके । अगले दिन जब दल बहादुर अपने साथियों सहित विशाल को ढूंढते हुए इनके कमरे के पास आया तो उसके बाद ये बहुत डर गए तथा रात को ही देविन्द्र की पत्नी व बच्ची सहित पैदल मनीकर्ण तक आए । मनीकर्ण से टैक्सी करके भूंतर तक आए । भूंतर से एक अन्य किराए की गाड़ी में खरड़ तक गए । खरड़ से कोई अन्य गाड़ी में दिल्ली के लिए जा रहे थे । जो दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है । वारदात की सूचना मिलने के 12 घण्टे के भीतर ही आरोपियों को कुल्लू पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now