कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
प्रदेश की राजनीति में महेश्वर सिंह का बड़ा जनाधार- नरोत्तम ठाकुर
कहा- प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
हेश्वर सिंह के नामांकन वापिस दे भाजपा में खुशी की लहर
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह के नामांकन वापसी के बाद भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है ऐसे में कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने महेश्वर सिंह के इस कदम का स्वागत किया है । कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डैमेज कंट्रोल किया है जिसके बाद अब महेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के चुनाव प्रचार की कमान संभाल लिया है
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने कहा प्रदेश की राजनीति में महेश्वर सिंह का बड़ा जनाधार है और पिछले 45 वर्षों से राजनीति में बरिष्ठ नेता है और भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं 3 बार सांसद और 3 बार विधायक रहे हमने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका बहुत योगदान है और समाज समाज के अंदर भी उनका खासा प्रभाव है उन्होंने कहा कि महेश्वर सिंह पहले भी पार्टी में थे और टेक्निकली कारणों से उनका नामांकन नहीं हो पाया ऐसे में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है। कुल्लू जिला के अंदर महेश्वर सिंह का बहुत बड़ा जनाधार है ऐसे में उनका पार्टी के लिए सहयोग उसका प्रभाव पड़ेगा और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा मिशन रिपीट में सफल होगी। उन्होंने कहा कि महेश्वर सिंह का खुलकर समर्थन करने से गांव-गांव में खुशी की लहर चल रही है और कई जगह पर पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर भी लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 70% कैडर बजेपी का कैडर है। उन्होंने कहा कि महेश्वर सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से लोगों को कंफ्यूजन था लेकिन अब वह कंफ्यूजन दूर हो गया है और ऐसे में महेश्वर सिंह पार्टी के साथ है और उनके समर्थन में कुल विधानसभा क्षेत्र के चारों सीटें भाजपा जीतेगी।