राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मंगल पांडे के आग्रह पर वापिस लिया नामांकन-महेश्वर सिंह
कहा-मैंने बेटे को मनाने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन उसके कार्यकर्ता नहीं माने
कुल्लू सदर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने वापिस लिया नामांकन
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन वापसी के दिन कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया इस दौरान सुबह 11 बजे निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला को नामांकन वापसी के लिए सभी औपचारिकता पूरी की और उसके बाद नामांकन पत्र वापिस लिया।
वीओ- भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन 45 वर्ष का है और नामांकन पत्र इसलिए वापस लिया कोई भी हल निकालने में विफलता रही कारण जो भी रहे उसमें जाने से कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे मन ने कहा जिस पार्टी को खून पसीने से सींचा और थोड़े अरसे पार्टी छोड़ी अपनी झोपड़ी बनाई और उसके बाद घर वापिसी की।उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे के आग्रह और आदेश के बाद नामांकन वापिस लेने से पहले कार्यकर्ताओं को बड़ी मुश्किल मनाया और कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा करने के बाद नामांकन पत्र वापिस लिया।उन्होंने भाजपा ने निर्णय लिया है कि पिता पुत्र दोनों इकठ्ठे कैंडिडेट नहीं हो सकते है।मेरे बेटे ने पार्टी से टिकट के लिए आग्रह किया था लेकिन पार्टी ने उसको कुछ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हितेश्वर सिंह के कार्यकर्ता कर्मठ है जैसे मेरे पास है। हितेश्वर सिंह को कार्यकर्ताओं ने 3 बार जिला परिषद सदस्य बनाया और 3 बार कांगड़ा कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक का निदेशक बनाया।। उसके बाद कार्यकर्ता ओं ने उसकी धर्मपत्नी को जिला परिषद जिताया। उसने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करना उचित समझा । उन्होंने कहा कि हितेश्वर सिंह 1 बार मान गया लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ शरारती तत्वों ने गुमराह किया और दूसरे बार मनाने गया तो सारे विकल्प खत्म हो गए थे उन्होंने कहा मैंने भरसक प्रयास किए उसके आखों में आंसू थे। वो वापिस आना चाहता था और कार्यकर्ताओं ने इतना दवाब डाला और उसके दरवाजा तोड़ दिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने बंजार में टिकट का फैसला पहले किया इसलिए कुल्लू अकेला में कैसे फैसला नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा मैं पिता होकर भी उसकी मदद नहीं कर सकता अब उसके कार्यकर्ता ही जाने चुनाव में आगे कैसे जाएंगे।उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू आएंगे उनका दिल की गहराइयों से स्वागत है। पहले रोड़ शो होगा खुली जीप में प्रदर्शनी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेगें