कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
भाजपा कर रही क्षेत्रवाद,अलगाववाद व जातिवाद की राजनीति-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-भाजपा प्रत्याशी के द्वारा क्षेत्रवाद की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा पर क्षेत्रवाद, अलगाववाद व जातिवाद की राजनीति का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि हाल ही में 2 दिन पहले भाजपा ने नरोत्तम ठाकुर को कुल्लू सदर में प्रत्याशी बनाया है उसके बाद जिस प्रकार नरोतम ठाकुर ने अपने बयान में मणिकर्ण घाटी में 28 हजार वोट को लेकर क्षेत्रवाद की बात की है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रवाद अलगाववाद जातिवाद की राजनीति करने में विश्वास रखती है ऐसे में जनता इस विधानसभा चुनावों में भाजपा को करारा जवाब देगी उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म स्थान लग घाटी में और कर्म भूमि शमशी भुंतर कुल्लू बा मणिकरण में रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी के द्वारा क्षेत्रवाद की राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी वर्गों को आगे ले जाकर विकास की बात होनी चाहिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ ले जाने में विश्वास रखती है उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस प्रकार कुल्लू से भेदभाव किया है क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ नर्सों की कमी के चलते लोगों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षकों के बिना छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है और कुल्लू में भूतनाथ वाली भी और भुंतर सब्जी मंडी बैली ब्रिज का निर्माण कार्य ना होना भाजपा सरकार की विफलता है उन्हें कहा कि ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी को अपने मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि कुल्लू में विकास क्यों नहीं हुआ उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सड़क बिजली पेयजल सहित अन्य कई प्रकार की विभिन्न योजनाओं से सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए गए हैं उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जिस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की समस्या थी क्षेत्र के लिए सिंचाई की योजना तैयार की गई और जहां पर पीने के पानी की दिक्कत थी उस चित्र के लिए पीने के पानी की विभिन्न योजनाओं से लोगों को पेयजल पहुंचाया गया उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कई सड़कें विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत डाली गई जिनका काम प्रगति पर चल रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा कुल्लू की जनता के साथ जो भेदभाव किया है उसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में देगी हमने कहा कि कुल विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विभागों में बाहरी जिलों के लोगों को रोजगार दिया गया जबकि यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है जिसका जवाब भी आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा भाजपा को देंगे।