कुल्लू भाजपा नरोतम ठाकुर के साथ तैयार-ठाकुर चंद
अफवाहों पर ध्यान न दे कार्यकर्ता

न्यूज़ मिशन
जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा सीट पर भाजपा के द्वारा अब नरोत्तम ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। तो वहीं मंगलवार को नरोतम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। वहीं कुल्लू भाजपा मंडल के अध्यक्ष ठाकुर चंद ने कहा कि कुल्लू भाजपा मंडल का हर कार्यकर्ता नरोत्तम ठाकुर के साथ है और भाजपा हाईकमान के द्वारा जो निर्णय लिया गया है। उसका कुल्लू भाजपा मंडल स्वागत करता है। कुल्लू भाजपा मंडल के अध्यक्ष ठाकुर चंद ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है कि कुल्लू भाजपा मंडल इस्तीफा देने जा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि भाजपा हाईकमान के द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह पार्टी हित में है और वह सभी का सम्मान करते हैं। ठाकुर चंद का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कुल्लू भाजपा मंडल पूरी तरह से तैयार है और बीजेपी प्रत्याशी नरोतम ठाकुर के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नरोतम ठाकुर भाजपा विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और सभी लोगों को साथ लेकर भाजपा अपना चुनावी अभियान पूरा करेगी। उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर पर लोगों को भाजपा संगठन की नीतियों के बारे में अवगत करवाएं। ताकि भारी संख्या से भाजपा के प्रत्याशी नरोतम ठाकुर को जीत हासिल हो सके ।



