जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू ने शिक्षा खंड कुल्लू 2 में 50 दिव्यांग बच्चों का करवाई स्वास्थ्य जांच
भारत सरकार की एजेंसी अलिम्कों ने 200 दिव्यांग बच्चों का किया पंजीकरण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू ने शिक्षा खंड कुल्लू 2 में 50 दिव्यांग बच्चों का करवाई स्वास्थ्य जांच
भारत सरकार की एजेंसी अलिम्कों ने 200 दिव्यांग बच्चों का किया पंजीकरण
अलिम्कों की तरफ से जल्द दिव्यांगजनों को भेंट किए जाएगें निशुलक उपकरण
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू के सौजन्य से शिक्षा खंड कुल्लू-2 ने दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें जिला समन्वयक सुरिन्द्र कुमार, खंड स्त्रोत समन्वयक प्रोमिला व विशेष शिक्षिकाओं शैलजा व जागृति की देखरेख में शिविर में दिव्यांग बच्चों स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ स्वाति शर्मा व नेत्र चिकित्सक विजय शर्मा ने 50 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई । वहीं भारत सरकार की एजेंसी अलिम्कों के सदस्य तुषार, रूपल रानी व अमन ने 200 स्वास्थ्य जांच कर पंजीकरण किया जिसमें भारत सरकार की एजेंसी अलिम्कों की तरफ से 200 दिव्यांगजनों को निशुलक उपकरण भेट किए जाएगें।
जिला समन्वयक सुरिन्द्र कुमार, ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जरड़ डाइट के सौजन्य से शिक्षा खंडों में दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि शिविर में 50 से अधिक दिव्यांग बच्चों की की स्वास्थ्य की गई है।उन्होंने कहाकि शिविर का मुख्य उद्देशिया दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उनको स्वास्थ्य रखने का है।
भारत सरकार की एजेंसी अलिम्कों की सदस्य रूपल रानी ने बताया कि अलिम्को की तरफ से टीम
कुल्लू जिला के दिव्यांग बच्चों को संस्था की तरफ से आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहाकि भारत सरकार की तरफ से की तरफ से कुल्लू जिला के 200 दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सामान निशुल्क भेंट किया जाएगा जिसके लिए 200 दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच कर पंजीकरण किया गया है।