अदालत में गवाही देने पर गवाह को दी धमकी गवाह ने कुल्लू पुलिस में सौंपी शिकायत
अब्दुल्ला के द्वारा भूपेंद्र को गला काटकर जान से मारने की दे रहा धमकी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू की अदालत में चल रहे एक मामले में गवाही देने वाले गवाह को धमकाने का मामला सामने आया है। तो वही इस मामले में गवाह ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अपने लिए सुरक्षा की मांग रखी है। कुल्लू के गांधीनगर के रहने वाले भूपेंद्र सहित दर्जनों लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा से मिला और उन्होंने इस मामले में धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग रखी। गवाह भूपेंद्र कुमार निवासी गांधीनगर ने एसएसपी कुल्लू के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई की। वो अब एक मामले में वह अदालत में गवाही देने जा रहा है और इस मामले में आरोपी अब्दुल नाम का व्यक्ति भी उसकी दुकान के सामने दुकान चलाता है। भूपेंद्र का कहना है कि जब उसे अदालत से बयान देने के लिए सम्मन प्राप्त हुआ है तभी से आरोपी अब्दुल्ला उसे गला काटने की धमकी दे रहा है। वहीं आरोपी के द्वारा उसे यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने अदालत में गवाही दी तो उसके साथ काफी बुरा किया जाएगा। जिसके चलते अब वह डर गया है।
शिकायतकर्ता भूपेंद्र का कहना है कि 9 साल पहले एक झगड़ा हुआ था। जिसमें मैं सरकारी गवाह हूं। करीब 15 दिनों पहले ही उन्हें अदालत से सम्मन हासिल हुआ है और उसके बाद से ही आरोपी उसे धमकियां दे रहा है। भूपेंद्र का कहना हैं कि आरोपी की धमकियों के चलते वह सही तरीके से अपना काम भी नहीं कर पा रहा है और अब उसके परिवार वालों को भी खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में कुल्लू पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करें ताकि वह अदालत में पेश होकर अपनी बात रख सके।
वहीं स्थानीय युवक जितेंद्र राजपूत का कहना है कि जिला कुल्लू में बाहरी लोग आकर सरकारी गवाह को धमका रहे हैं और यहां के माहौल को खराब कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी बाहरी असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करें ताकि जिला कुल्लू के शांत माहौल को खराब होने से बचाया जा सके।
वहीं एसएसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि इस मामले में भूपेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और कुल्लू पुलिस भी कानूनी रूप से इस मामले की जांच कर रही है। इस तरह की हरकतों को अंजाम देने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।