शितला माता मंदिर में चारों ने की सेंधमारी सोने चांदी की जवैलरी व नगदी चुराकर हुए फरार
मंदिर में 10 दिनों के भीतर दूसरी बार हुई चोरी की बारदात
शितला माता मंदिर में चारों ने की सेंधमारी सोने चांदी की जवैलरी व नगदी चुराकर हुए फरार
सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर दिया चोरी की घटना को अंजाम
मंदिर में 10 दिनों के भीतर दूसरी बार हुई चोरी की बारदात
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप शीतला माता मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर नगदी चुराकर फरार हो गए। रवरी स्थित शीतला माता मंदिर में गत रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें सोने चांदी के गहने और नगदी गायब हुई है। 10 दिन के भीतर मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है वहीं चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मंदिर के पुजारी मदन देव शर्मा ने बताया कि प्रातः जब वे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मां काली के मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मां के गले से पैसों के दो हार व अन्य गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि माता के गले में डाले गए हार नकली थी परंतु चोर उन्हें असली समझकर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि जब बाहर आकर देखा तो सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर ऊपर की तरफ मोड़ दिया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर चोरों की वारदात को रात 12ः4 पर इसे अंजाम दिया गया है। जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि दो चोर कमल से खुद को ढककर मंदिर में आए जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले दशहरे मोहल्ले के दौरान चोर यहीं से माता के हार चुरा लेकर भागा था जिससे मंदिर के सदस्यों ने स्वयं ढूंढ कर पकड़ लिया था। पुजारी मदन देव शर्मा ने कहा कि मंदिर में चोरी की कई बार घटनाएं हो चुकी है उन्होंने कहा कि इन दिनों दशहरे में आए बाहरी राज्यों से लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे रात के समय गशत करें ताकि चोरी की वारदात को अंजाम न दे सके।



