कांग्रेस पार्टी का महिलाओं को1500 रुपए देने की घोषणा करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन-अमित सूद
कहा- विधायक सुंदर ठाकुर ने बैठक में प्रधानमंत्री को डंडा नहीं मार सकते शब्द का इस्तेमाल कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है और ऐसे में अब अपनी अपनी जीत को पक्की करने के लिए नेता अपने-अपने इलाकों का भी द्वार कर रहे हैं। वहीं कुल्लू विधानसभा में विधायक सुंदर ठाकुर अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में महिलाओं को पंद्रह सो देने की घोषणा कर रहे हैं । जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा अपनी गारंटी योजना में 1500 रुपए हर माह महिलाओं को देने की बात कही गई है। लेकिन अब विधायक सुंदर ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ बैठक में इस तरह की बात नहीं कह सकते हैं। इससे वह लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं और यह सरासर नियमों के विरुद्ध है। मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढालपुर का भी दौरा किया और हजारों लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
वहीं विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को डंडा तो नहीं मार सकते जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जो बिल्कुल भी सही नहीं है। अमित सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां विश्व में अपनी अलग पहचान रखते हैं। तो वहीं हिमाचल के लोगों के प्रति भी उनका काफी स्नेह है। यही कारण है कि वह बार-बार हिमाचल का दौरा करते हैं। हिमाचल के दौरे के दौरान वह कुल्लू को भी विशेष रूप से याद करते हैं और कुल्लू की जनता भी उनसे स्नेह रखती है। ऐसे में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। उसका करारा जवाब विधानसभा चुनावों में कुल्लू की जनता के द्वारा उन्हें दिया जाएगा