कुल्लूदेश विदेशधर्म संस्कृतिहिमाचल प्रदेश

लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पहाड़ी गायक शर्मा ने नचाए दर्शक

मलेशिया के कलाकारों ने विदेशी लोक संस्कृति की झलक की प्रस्तुत

लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पहाड़ी गायक शर्मा ने नचाए दर्शक

मलेशिया के कलाकारों ने विदेशी लोक संस्कृति की झलक की प्रस्तुत
गंगा ठाकुर ,ट्विंकल, रमेश ठाकुर, विकी कौशल ने बेहतरीन प्रस्तुति
महाराष्ट्र के कलाकारों ने मलखान प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता
न्यूज मिशन
कुल्लू
अंतराष्ट्रीय लोक नृत्य दशहरा उत्सव के अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतथि शिरकत की इस मौ5के पर
एडीएम कुल्लू प्रशांत सर के गने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कुल विशाल टोपी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की धर्मपत्नी इंदिरा ठाकुर को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दर्जनों पहाड़ी कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी इस दौरान पहाड़ी गायक गंगा ठाकुर ट्विंकल विक्की कौशल रमेश ठाकुर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया वही मलेशिया के विदेशी कलाकारों ने लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में विदेशी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया इस दौरान महाराष्ट्र के कलाकारों ने मलखान प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता पहाड़ी स्टार नाइट में पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने पुणे घंटे तक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दर्जनों पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया रात 10:00 बजे तक ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने धमाल मचा इस दौरान पूरा का पूरा लाल चंद प्रार्थी दर्शकों से खचाखच भरा रहा और कुलदीप शर्मा के गानों पर दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया।
 पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में स्टेज शो करता हूं लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला का यह लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र बहुत बड़ा मौज है उन्होंने कहा कि कुल्लू की ऑडियो से जितना प्यार मिलता है और कलाकारों को पसंद करते हैं उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में सोनू निगम कुमार सानू सुरेश वाडेकर उदित नारायण सहित कई बड़े नामी कलाकार प्रभाव कर चुके हैं उन्होंने कहा कि पहाड़ी ट्रेडिशनल के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए लेकिन रीमिक्स कर कुछ नया दर्शकों को मिले इसके लिए मैं भी प्रयास कर रहा हूं उन्होंने कहा कि लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में 20 हजार से अधिक दर्शक ने खूब मनोरंजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now