कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू में करवा चौथ के त्यौहार के लिए सुहागिनों ने की जमकर खरीदारी
करवा चौथ के त्यौहार के लिए सुहागिनों ने की जमकर खरीदारी
कुल्लू जिला के सभी बाजारों में दिखी खासी रौनक
पति की लंबी आयु के लिए सुहागीनें रखेगी र्निजल व्रत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में करवा चौथ के त्यौहार के लिए सुहागिनों ने बाजार में जमकर खरीदारी की इस दौरान दशहरा उत्सव की ढालपुर अस्थाई मार्केट और लोअर ढालपुर, आखाड़ा बाजार, भुंतर, पतली कुहल, मनाली सहित सभी बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी इस दौरान सुहागिनों ने करवा चौथ के लिए खरीदारी की जिसमें करवा ,छननी, सुहागी, कच्चा नारियल, मिठाई की जमकर खरीदारी की। देशभर में करवा चौथ का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनी निर्जल व्रत रखेगी।
स्थानीय निवासी शीतल ने कहा कि देशभर में कल करवा चौथ क त्यौहार मनाया जाएगा और करवा चौथ का त्यौहार साल में एक बार आता है जब पति की लंबी आयु के लिए सभी सुहागिनें व्रत और पूजा अर्चना करती है।उन्होंने कहाकि जिसके लिए वह भी बाजार में खरीदारी के लिए आई है और बाजार में बड़ी संख्या में सुहागीने खरीदारी कर रही है।उन्होंने कहाकि करवा चौथ के लिए सभी सुहागीनें हाथ में चुड़ा पहनकर मेहंदी सज धज कर गरबा माता की पूजा करेंगे और पति की लंबी आयु के लिए कामना करेंगी उन्हें कहा कि इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी कर सकती है।उन्होंने कहाकि करवा चौथ के त्यौहार के लिए सुहागीनों ेमें खासा उत्साह है।



