कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को किया पूरा- गोपाल कृष्ण महंत
कहा-17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाया स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अभियान
नगर परिषद कुल्लू ने महात्मा गांधी की 153 वी जयंती पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती पर बापू गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत की अध्यक्षता में सभी पार्षदों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया इस मौके पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के 11 वार्डो में साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया गया
वीओ- नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष पर नगर परिषद कुल्लू में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया गया उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सफाई अभियान को पूरा किया गया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में सफाई अभियान में जगह-जगह पर लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के सभी मैदानों को साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान को पूरा किया गया है उन्हें कहा कि ऐसे में नगर परिषद लगातार कुल्लू जिला में साफ-सफाई को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम सफाई सुपरवाइजर और वार्ड पार्षद मिलकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में जिला प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता को लेकर अच्छे कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों को शहर में साफ-सुथरी व्यवस्था मिल सके उसके लिए जगह-जगह पर सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर सफाई कर्मचारी घर-घर से गीला और सूखा कचरा उठाकर अच्छा कार्य कर रहे हैं जिससे शहरवासियों को साफ सफाई की उचित व्यवस्था मिल रही है।
बाईट- गोपाल कृष्ण महंत अध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू