कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
एनपीएस कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान किया शुरू- विनोद डोगरा
कहा- एनपीएस कर्मचारियों का विरोध राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं एनपीएस के खिलाफ
कुल्लू जिला में एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने किया कर्मचारी सम्मेलन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुल्लू के सभागार में एनपीएस कर्मचारी महासंघ कुल्लू ने खंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें जिला अध्यक्ष विनोद डोगरा की अध्यक्षता में
सैकड़ों एनपीएस कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारी सम्मेलन में एनपीएस के विरोध में एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान की शुरुआत की गई इस मौके पर एनपीएस कर्मचारियों ने ओ पी एस बहाली के लिए संकल्प लिया इस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करने का आग्रह किया
एनपीएस महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी एनपीएस कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन की लड़ाई से प्रेरणा लेते हुए हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारियों ने एनपीएस से आजादी की लड़ाई कई वर्षों से लड़ी जा रही है उन्होंने कहा कि 2003 के बाद हिमाचल प्रदेश में जितनी भी सरकारें रही है उन सभी सरकारों के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी है उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली बहुत बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पता है उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भी सरकारों को कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन कितनी महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि ऐसे में हिमाचल प्रदेश में सरकार का यह आखिरी चुनावी वर्ष ऐसे में एनपीएस कर्मचारी किसी भी पॉलीटिकल पार्टी के साथ नहीं जो भी पार्टी की सरकार है ओ पी एस बहाल करेगी कर्मचारी उनके साथ खड़े रहेंगे और उनका पूरा समर्थन करेंगे उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों की किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं बल्कि ओपीएस के खिलाफ लड़ाई है उन्होंने कहा कि ऐसे में एनपीएस कर्मचारी कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं उन्हें कहा कि ऐसे में एनपीएस कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाल ना होने पर सरकार के खिलाफ रोष है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेजो के खिलाफ चलाया था उन्होंने कहा कि उसी तरह प्रदेश में एनपीएस कर्मचारियों ने एनपीएस हिमाचल छोड़ो का का अभियान शुरू किया है उन्होंने कहा कि आज पूरे हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी महासंघ इस तरह का समारोह कर रहे हैं जिससे एनपीएस कर्मचारियों का भविष्य पुरानी पेंशन बहाल कर सुरक्षित हो सके