कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के प्रयोजन हेतु एनएचपीसी द्वारा रुपए 10 लाख का योगदान।
न्यूज मिशन
कुल्लू
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-दो के परियोजना प्रमुख श्री निर्मल सिंह ने पार्बती-II व पार्बती-III पावर स्टेशन की ओर से संयुक्त रूप से आज दिनांक को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के प्रयोजन हेतु उपायुक्त एवं कुल्लू दशहरा के अध्यक्ष श्री आशुतोष गर्ग को रुपए दस लाख राशि का चेक सौंपा।
इस मौके पर श्री निर्मल सिंह ने कुल्लू दशहरा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दींI इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्रीमति श्वेता ओझा, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन अरविंद कौशिक व सहायक प्रबंधक राजभाषा नरेश कमल भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने एनएचपीसी का इस योगदान के लिए धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि एनएचपीसी
द्वारा प्रशासन को समय-समय सहयोग मिलता रहता