महारानी ने मुझ पर लगाए झूठे आरोप का फैसला करेगा देवता श्रृंगा : सुरेंद्र शौरी
कहा- बंजार क्षेत्र में किया है सम्मान विकास
विधायक सुरेंद्र शौरी ने हितेश्वर सिंह पर छवि खराब करने का लगाया आरोप
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बजार विधानसभा क्षेत्र में चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है ऐसे में बंजार में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में विधायक सुरेंद्र शौरी ने महिला सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन किया इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं ने महिला सम्मेलन में शिरकत की । विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार मेला ग्राउंड में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक महारानी ने बंजार के इसी मंच से मुझ पर झूठे आरोप लगाए। महारानी ने आरोप लगाया कि मुझे धक्का दिया है और यह आरोप सरासर झूठ है। इसका फैसला मैं देवता श्रृंग ऋषि पर छोड़ देता हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे दुःख होता है कि में बंजार में समान विकास कर रहा हूं और कुछ लोग बाहर से आकर पार्टी के झंडे तले ही रैली निकालते हैं। और मेरे खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी करते हैं। वो कहते हैं कि सुरेंद्र शौरी ने बंजार में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बंजार की जनता जानती है कि बंजार में किस स्पीड से विकास हो रहा है।
वही, परिवार को काम व ठेके देने का भी आरोप लगाया है जो सरासर गलत है। जो आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं उसको सिद्ध करके भी तो बताओ।विधायक सुरेंद्र ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के झंडे तले पांच साल बाद आते हैं और विधायक के खिलाफ बोल कर जाते हैं। उन्होंने पांच वर्ष तो कुछ नहीं किया अब आते हैं और आरोप लगाकर जाते हैं। जबकि मैंने जनता के हर दुख सुख में साथ दिया है और बंजार के विकास के लिए पूरी ताकत लगाई है। सच क्या है और झूठ क्या है यह लोग जानते हैं। यह तो सिर्फ सहानुभूति बटोरने का काम था।
उन्होंने कहा कि बंजार में पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात काम करते हैं उनका मैं आभार प्रकट करता हूं। इससे पहले सुरेंद्र शौरी ने शक्ति प्रदर्शन किया और खुंदन पुल से लेकर मेला ग्राउंड तक विशाल रैली निकाली जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सुरेंद्र शौरी के पक्ष में उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने भी सुरेंद्र शौरी के विरोधियों को जमकर कोसा। उन्होंने एक बार फिर से क्षेत्रवाद का नारा देते हुए कहा कि सुरेंद्र शौरी आपका अपना बेटा है और बंजार के बेटा है। लेकिन अब कछ बरसाती मेंढक कुल्लू -भुंतर से आ रहे हैं l