कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
न्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा,ओवरलोडिंग ओवरस्पीड व यातायात नियमों के बारे गीत संगीत से किया जागरूक
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के रोड सेफ़्टी सेल व हि0 प्र0 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेषकर ओवरलोडिंग ओवरस्पीड व यातायात नियमों के बारे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज बस स्टैंड कुल्लू व बंदरोल सब्जी मंडी में कार्यक्रम हुए। मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा,ओवरलोडिंग ओवरस्पीड व यातायात नियमों के बारे गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए भरपूर जानकारियां दी गई।
अंतिम दिन आज बस स्टैंड कुल्लू व बंदरोल सब्जी मंडी में हुए कार्यक्रम में मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज,मानचंद,ख़ूबराम, अशोक, संजय,चंपा,आशा शर्मा, गोपाल,पूजा, इंदु, ने गीत ,’हेरी शुणी गड्डी चलानी’,’सुनो गौर से गाड़ी वालों’व नुक्कड़ नाटक ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के माध्यम से लोगों को गाड़ी लेने से पहले कानूनन उम्र 18 की होना,वैध ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट लगाना,ओवर स्पीड व ओवरटेकिंग न करना, किसी भी नशे की हालत में गाड़ी न चलाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना आदि यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू हेम चंद वर्मा ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में जैसे जैसे सड़कों की दशा बेहतरीन होती जा रही है वैसे ही सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में भी लगातार वृद्धि हो रही है जिसका कारण हमेशा यातायात नियमों का उलंघन,ओवरस्पीड व लापरवाह ढंग से वाहन चलाना रहा है। लोगों को इन यातायात नियमों की पूरी जानकारी हो इस बारे उन्हें जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग के रोड सेफ़्टी सेल ने ये अभियान शुरू किया है