नशा बरामदगी मामले में खाकी हुई दागदार
3 पुलिस कर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
नशा तस्करी के एक मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर पैसों के गबन का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 120 बी और पीएस एक्ट की धारा 13 के तहत केस दर्ज हुआ है। तीनों पुलिस कर्मियों को इस गबन के लिए सेवा से निलंबित कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार मंडी जिले के पधर कटोघ इलाके की महिला भागीरथी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। महिला मौजूदा दौर में मनाली के बाहंग में रहती है। महिला का रिश्तेदार पुलिस ने नशे की खेप के साथ पकड़ा था। आरोप जड़ा कि जांच के दौरान पुलिस कर्मियों ने घर में तलाशी ली। इस दौरान अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए भी पुलिस कर्मी ले गए। बाद में 75 हजार रुपए लौटा दिए लेकिन बाकी पैसे नहीं दिए।महिला ने इन आरोपों को आधार बनाकर पुलिस को आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अर्जी दी, जिस पर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस कर्मी नितिन, रविंद्र व फतेह चंद को नामजद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार के आरोपों से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। एएसपी सागर चंद्र ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी सेवा से निलंबित किए गए हैं। मामले की बारीकी से छानबीन की जाएगी।