प्रदेश सरकार ने 5 वर्षों में महंगाई नहीं की कंट्रोल -सर चंद
कहा- कर्मचारी के लिए ओल्ड पेंशन बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रावधान करे सरकार
एनपीएस स्कीम और आउट सोर्स भर्ती रद्द करें सरकार
कुल्लू जिला मुख्यालय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने महंगाई बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की खस्ताहाल स्थिति को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान जिला अध्यक्ष सर चंद की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कम्युनिस्ट पार्टी जिला कुल्लू के अध्यक्ष सर चंद ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है जिससे जनता त्रस्त है ऐसे में बेरोजगारी का आंकड़ा रिकॉर्ड पर पहुंच गया है उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार से निजी करण को बढ़ावा दे रही है उससे लगातार बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार को 5 साल हो गए ऐसे में पिछले 4 सालों से भूतनाथ बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित होने से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य स्थानों में 30% कमी के चलते जनता को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से महंगाई 5 सालों में कंट्रोल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन का प्रावधान सरकार नहीं कर पाई है। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम को रद्द किया जाना चाहिए ऐसे में आउटसोर्स पॉलिसी को भी रद्द करना चाहिए और सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट रेगुलर भर्ती को शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई से देश भर की जनता त्रस्त है ऐसे में जिस प्रकार रुपए की गिरावट डॉलर 80 के पार पहुंच गए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि सरकार महंगाई को कम करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठाए ताकि आम लोगों को जीवन यापन करने में सुविधा हो सके।



