न्यूज़ मिशन कुल्लू
शिमला-23सितंबर. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिवमण्डल की बैठक में आगामी 14वीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिये अभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। इसमे ठियोग, कसुम्पटी, शिमला, आनी, करसोग, जुब्बल कोटखाई, सराज, जोगिन्दरनगर, धर्मपुर, हमीरपुर, कुल्लू सदर, चुराह, अर्की, सुलाह व पच्छाद विधानसभा क्षेत्र चिन्हित किये गए हैं। इसमे शिमला, अर्की व सुलाह को छोड़कर सभी के लिए उम्मीदवार के नाम तय कर दिए गए है। जोकि इस प्रकार से है:
विधानसभा क्षेत्र उमीदवार
1. ठियोग राकेश सिंघा
2. कसुम्पटी डॉ कुलदीप सिंह तंवर
3. आनी देवकी नन्द
4. करसोग किशोरी लाल
5. जुब्बल कोटखाई विशाल शांकटा
6. सराज मोहिंदर राणा
7. जोगिंदर नगर कुशाल भारद्वाज
8.धर्मपुर भूपिंदर सिंह
9. हमीरपुर डॉ कश्मीर सिंह
10. कुल्लू सदर होतम सोंखला
11. चुराह नरेन्द्र विरूद
12.पच्छाद आशीष कुमार
पार्टी चुनाव के लिए ठोस कार्यनीति को अंतिम रूप देने के लिए 2 अक्टूबर, 2022 को मण्डी में राज्य कमेटी की बैठक तय की गई है। पार्टी इस चुनाव में केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार व राज्य में जयराम सरकार द्वारा लागू की जा जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध चुनाव में उतरेगी तथा बीजेपी को हराने के लिए कार्य करेगी। सीपीएम का मानना है कि वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी व कृषि का संकट पैदा करने वाली नीतियों को लागू किया है जिससे आज मजदूर, किसान, कर्मचारी, महिला, युवा, छात्र व आमजन बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इन नीतियों के चलते सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य सेवाओं के साथ ही कृषि व बागवानी के क्षेत्र के बजट में कटौती की है और इनके निजीकरण पर बल दिया गया है। जिससे आज लगभग सभी वर्ग इससे प्रभावित है। पार्टी सरकार की इन जनविरोधी नीतियों व वैकल्पिक नीतियों को लेकर इस चुनाव में सीपीएम के उमीदवारो को जिताने के लिए कार्य करेगी ताकि जनता को सरकार द्वारा लागू की जा रही इन जनविरोधी नीतियों से पैदा संकट से राहत प्रदान की जा सके।
Back to top button
error: Content is protected !!