कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
आईटीबीपी ने जीती 8 वी ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप पुरूष वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी
महिला वर्ग में हिमाचल की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा
डायरेक्टर अभिमास अविनाश नेगी ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाकर किया सम्मानित
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के पिरडी राफ्टिंग सेंटर में 3 दिवसीय 8 वी ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का विधिवत समापन हुआ इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के डायरेक्टर अविनाश नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ऑल इंडिया क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 8 वी ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में देशभर के 11 राज्यों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें पुरुष वर्ग की 11 और महिला वर्ग की 5 टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में आइटीबीपी की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती जबकि हिमाचल की टीम रनरअप रही वहीं महिला वर्ग में हिमाचल की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती जबकि आइटीबीपी की टीम रनरअप रही। इस चैंपियनशिप में 3 प्रकार के इवेंट आयोजित किए थे ।
जिसमें सलालम इवेंट पुरुष वर्ग गोल्ड मेडल हिमाचल ,सिल्वर मेडल आईटीबीपी,ब्राऊन जम्मू कश्मीर
आर एक्स इवेंट में ,पुरुष वर्ग में आईटीबीपी गोल्ड, जम्मू कश्मीर सिल्वर ,हिमाचल की बी टीम का ब्राउन्स मेडल और मैराथन गोल्ड मेडल हिमाचल,सिल्वर आईटीवीपी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि आरएक्स मिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल हिमाचल बी टीम, आईटीबीपी सिल्वर, हिमाचल ए टीम सिल्वर ब्राउन मेडल जीता जबकि महिला वर्ग में मैराथन आईटीबीपी गोल्ड, हिमाचल ए सिल्वर हिमाचल बी टीम ब्राऊन मैराथन मिक्स आईटीबीपी गोल्ड, हिमाचल सिल्वर हरियाणा ने ब्राऊइस मेडल हासिल किया।
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के डायरेक्टर अविनाश नेगी ने कहा कि ऑल इंडिया क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के द्वारा 8 वी नेशनल लेवल की रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में देश भर के 11 राज्यों के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष वर्ग में आईटीबीपी की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की है जबकि हिमाचल की टीम रन रही है उन्होंने कहा कि महिला वर्ग में हिमाचल की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती है जबकि आइटीबीपी की टीम रनरअप रही है।उन्होंने कहाकि ऑल इंडिया क्याकिंग,कैनोईंग एसोसिएशन ,जिला प्रशासन व अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोटर्स संस्थान मनाली के संयुक्त तत्वाधान में चैम्पियनशीप सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
Attachments