कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
एनएचपीसी स्टेज 2 प्रभावित जॉन की 33 पंचायतों को 10 करोड़ रुपये की योजनाएं की स्वीकृत- आशुतोष गर्ग
कहा-10 लाख रुपये से इको फ्रेंडली मार्केट,ढालपुर खेल मैदान के समीप पार्किंग वेंडर मार्केट, रैला में इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स के लिए बजट किया अप्रूव
प्रभावित 48 पंचायतों में उत्कृष्ट छात्रों को स्कॉलरशिप का किया जाएगा प्रावधान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला परिषद भवन के सभागार में डिस्ट्रिक्ट लेवल लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी की बैठक चेयरमैन एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक कुल्लू सदर सुंदर सिंह ठाकुर विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी सहित प्रभावित 48 पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया इस बैठक में एनएचपीसी स्टेज 2 के द्वारा डिपॉजिट 50 करोड़ रुपये लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को लेकर विस्तृत चर्चा हुई हुई। जिसमें प्रोजेक्ट प्रभावित 18 पंचायतों के साथ प्रभावित जॉन की 30 पंचायतों और जिला बा ब्लॉक शेयर से विभिन्न योजनाओं को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई।
वीओ- डिस्टिक लेवल लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि एनएचपीसी स्टेज 2 प्रभावित पंचायतों प्रोजेक्ट इफेक्ट जॉन की पंचायतें लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें विधायक कुल्लू और विधायक बंजार सहित 48 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।उन्होंने कहा कि हालही में एनएचपीसी स्टेज-2 के द्वारा लोकल एरिया डेवलपमेंट 50 करोड़ की राशि
जमा की गई है। ऐसे में इस राशि से 50% राशि प्रभावित एरिया की पंचायतों और 10 करोड़ की राशि प्रभावित जॉन की पंचायतों को जाती है इसके अलावा 7 करोड़ 50 लाख और 7 करोड़ 50 लाख जिला और ब्लॉक शेयर में आता है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रभावित पंचायतों को उनका शेयर की जानकारी दी गई। और पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम से प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला और ब्लॉक चेयर से विभिन्न प्रकार की स्कीमों को स्वीकृति दी गई उन्होंने कहा कि जिस में बिजली महादेव में इको फ्रेंडली मार्केट को बनाने के लिए 10 लाख रुपए बजट सेक्शन किया गया जो मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा थी उन्होंने कहा कि इसके अलावा ढालपुर खेल मैदान के पास पार्किंग और वेंडर मार्केट निर्माण के लिए भी बजट अप्रूव किया गया। इसके अलावा सैंज के रैला में इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स निर्माण के लिए भी सभी कृति प्रदान कर बजट अपलोड किया गया उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला और ब्लाक में विभिन्न स्कीमों को लेकर सब कीर्ति प्रदान की गई है । उन्होंने कहा कि एनएचपीसी स्टेज 2 से 18 पंचायतें प्रभावित एरिया में आती है इसके अलावा 30 पंचायतें प्रभावित जोन में आती है कुल मिलाकर 48 पंचायतें हैं जो एनएचपीसी स्टेज 2 प्रोजेक्ट से प्रभावित है उन्हें कहा कि लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को एफटीआर में डिपॉजिट किया जाएगा जिसके इंटरेस्ट से हर साल 48 पंचायतों के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। मदवार मुद्दों पर बात करते हुए हुए सर्वप्रथम सदन में लाडा के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की कार्योत्तर मंज़ूरी दर्ज की गई। इसके पश्चात उन्होंने परियोजना प्रभावित पंचायतों, प्रभावित ज़ोन के अंश के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लाडा निधि के माध्य्म से कुछ महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा जिसमें बीडीओ कार्यालय भून्तर, अटल ज्ञान केन्द्र पतलीकूहल निर्माण 25 लाख से, रोरिख मेमोरियल ट्रस्ट भवन की मुररम्मत, क्षेत्रीय अस्पताल की साथ पार्किंग, वेंडर मार्किट व स्टेडियम 2 करोड़ 63 लाख से, ज़िला पुस्तकालय के अतिरिक्त खण्ड का निर्माण 63 लाख, रामबाग में शहीद स्मारक 35 लाख, बिजली महादेव में इको टूरिस्म साइट1 करोड़ 56 लाख, वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक तथा ऑपरेशन थियेटर 6.29 लाख,
सैंज में इंडोर स्पोर्टस कॉम्लेक्स 3.5 करोड़ से
प्रभावित क्षेत्रों के मेधावियों के लिए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप का प्रावधान इत्यादि का निष्पादन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पैराग्लाइडिंग साइट डोभी के सुधार हेतु 15 लाख, लोकभवन छिन्जरा के निर्माण को पूर्ण करने पर 15 लाख,पुलिस लाइन बाशिंग के मुररम्मत हेतु 10 लाख, नेचर इंटरप्रेटेशन केन्द्र जलोड़ी के सौंदर्यीकरण पर 20 लाख शौचालयों के निर्माण पर 34 लाख ख़र्च किये जायेंगे।
इस अवसर पर विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, विधायक कुल्लू सुन्दर सिंह ठाकुर, अध्यक्ष ज़िला परिषद पंकज परमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक, एसडीएम विकास शुक्ला, परियोजना प्रबंधक निर्मल सिंह सहित सभी प्रभावित प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-
उन्होंने कहा कि लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड डिपॉजिट करने के लिए एनएचपीसी स्टेज शो के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।
वीओ- भुंतर ब्लॉक प्रधान संघ के प्रधान धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा कि 7 वर्षों के बाद पंचायतों को लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड मिलने से विकास की आस जगी है उन्हें कहा कि इसके उपायुक्त कुल्लू चेयरमैन लाडा का मैं आभार प्रकट करता हूं उन्होंने कहा कि एनएचपीसी स्टेज 2 के द्वारा लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में 10 करोड़ की कम राशि जमा की गई है।उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रभावित जॉन में 33 पंचायतों को 10 करोड़ की राशि से विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान कर अप्रूव किया गया है। प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों को उनका शेयर मिला है। इसके लिए उपायुक्त महोदय का आभार प्रकट करते हैं