कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से सुंदर सिंह ठाकुर का नाम फाइनलकांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश की 47 सीटों के प्रत्याशियों के नामों सूची तैयार

स्क्रीनिंग कमेटी युवा कांग्रेस, सेवादल और पार्टी के अन्य अग्रणी संगठनों के नेताओ पर भी सर्वे के आधार परटिकट के लिए चल रही चर्चा

न्यूज़ मिशन
कुल्लू

स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य उमंग सिंगर व धीरज गुर्जर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिमाचल के लगभाग 47 विधायकों के नामों की सूची पर मोहर लग चुकी है जिसमें कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से सुंदर सिंह ठाकुर का नाम फाइनल किया है।
इसके साथ ही जिन हलकों में 5 से अधिक दावेदार टिकट की दौड़ में शामिल हैं, वहां नामों को शॉर्टलिस्ट कर 3 से 4 सशक्त दावेदारों के नामों का पैनल तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर सर्वे को भी आधार बनाया गया। माना जा रहा है कि नवरात्रों तक कांग्रेस पहली सूची जारी कर देगी। इसके तहत करीब 47 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर सूची जारी हो सकती है।युवा कांग्रेस, सेवादल और पार्टी के अन्य अग्रणी संगठनों ने जो नाम भेजे, उन परभी चर्चा
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंगर और धीरज गुर्जर की रिपोर्ट को भी रखा गया। इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी को युवा कांग्रेस, सेवादल और पार्टी के अन्य अग्रणी संगठनों के माध्यम से जो नाम सीधे भेजे गए थे, उन पर चर्चा हुई और कुछ नामों को पैनल में शामिल किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर टिकट के दावेदारों की नजरें भी टिकी रहीं। कई दावेदार बकायदा दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
कांग्रेस पार्टी के फाइनल प्रत्याशियों की सूची
जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा का नाम लगभग तय है। इसी तरह नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, रेणुका जी से विनय कुमार और नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम तय है। सुजानपुर से राजेंद्र राणा, डल्हौजी से आशा कुमारी, सोलन से धनीराम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, श्री नयनादेवी जी से रामलाल ठाकुर, ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का नाम तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now