कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

ऐतिहासिक रहा है भाजपा सरकार का पौने पांच साल का कार्यकाल-गोविंद सिंह ठाकुर

प्रत्येक क्षेत्र का विकास और प्रत्येक जन का कल्याण किया सुनिश्चित

कुल्लू
कुल्लू 16 सितम्बर

शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का पौने पांच साल का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा है। इस दौरान अनेक नई योजनाओं को धरातल पर उतारकर प्रत्येक क्षेत्र का विकास और जन-जन का कल्याण सुनिश्चित बनाया है। वह शुक्रवार को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष के समारोह में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना देश की 50 करोड़ की आबादी के लिये संजीवनी बनकर उभरी है, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना ने उन सभी परिवारों को सालाना पांच लाख का चिकित्सा छत्र प्रदान किया जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि सहारा योजना गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिये संजीवनी का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना पढे़ लिखे बेरोजगार युवाओं के लिये स्वरोजगार का बड़ा जरिया बनी है। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों के लिये 25 प्रतिशत जबकि महिलाओं को 30 से 35 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट तक बिजली मुफत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज 14 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो आ रहे हैं। गांव के गरीब लोगों के लिये यह बहुत बड़ी राहत मुख्यमंत्री ने पहुंचाई है। इसी प्रकार महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में 50 फीसदी किराये में छूट देकर हजारों महिलाओं को मासिक पांच से छः हजार रुपये का फायदा हो रहा है। हर रोज बस में सफर करने वाली महिलाओं के लिये यह निर्णय बड़ी राहत वाला साबित हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने पानी का बिल भी माफ कर दिया है। लाखों उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई है।
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा के लिये उनका आभार जताया। उन्होंने कुल्लू में इण्डोर स्टेडियम, पार्किंग व मार्केटयार्ड बनाने की घोषणा के लिये भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला की सभी विधानसभाओं के लिये खुले मन से विकास की अरबों रुपये की परियोजनाएं इस कार्यकाल में दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब भवन कुल्लू के विस्तार का प्राकल्लन तैयार करने को कहा और तदानुसार धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी। इसी प्रकार भुंतर प्रेस क्लब का प्राक्कलन भी तैयार करने को कहा। इसके लिये शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, हि.प्र. एग्रो इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, हि.प्र. भाजपा की उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, जिला अध्यक्ष भीम सेन, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सूद, मण्डलाध्यक्ष ठाकुर चंद, पंचायत समिति की अध्यक्ष सुमित्रा, नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी अमित सूद, भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम सहित भाजपा के पदाधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोग समारोह में उपस्थित थे।
कुल्लू के विकास के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार
कुल्लू के युवा आदित्य गौतम ने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू जिला के विकास को विशेष तरजीह देने के लिये उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भुभू जोत के निर्माण को लेकर जो प्रयास किये हैं, वह सराहनीय हैं और बहुत जल्द यह परियोजना सिरे चढ़ेगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा रोप-वे के निर्माण में रूचि दिखाने के लिये भी उनका धन्यवाद किया है। उन्होंने सुलतानपुर में पार्किंग के निमार्ण की आधारशिला के लिये विशेषतौर पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सुल्तानपुर में पार्किंग की बड़ी समस्या रही है और लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now