भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेशवर्य की 161वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई
कुल्लू जिला में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स-डे हर्षोल्लास से मनाया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
देशभर में भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेशवर्य की 161वीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाया। कुल्लू जिला मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने धूमधाम के साथ इंजीनियर्स डे मनाया। देश के महान इंजीनियर मोक्षगुण्डम को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. के.के. शर्मा ने कहा कि देश तथ समाज के लिये उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसे सदियों तक याद किया जाएगा।
के.के. शर्मा ने अपने संबोधन में इंजीनियर्ज से मोक्षगुण्डम के आदर्शों को अपनाने तथा उनसे प्रेरणा लेकर समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि इंजीनियर्ज को निर्माता की भूमिका में जाना जाता है और हमें समाज में ऐसे आदर्श स्थापित करने चाहिए जिससे सालों तक इंजीनियर्ज की कृतियों को लोग याद रखें।
अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर, अनूप शर्मा, जी.एल. ठाकुर सहित समस्त इंजीनियर श्रद्धाजंलि समारोह में उपस्थित रहे।