कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर पहुंचाया मलाणा
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली कुल्लू पुलिस और द लिटल रैवल सर्च एंड रेस्कयू दल के 20 सदस्यों ने की कड़ी मशक्कत
एयरफोर्स के 2 चौपर से भी सर्च कर एयरलिफ्ट करने की कोशिश करने का प्रयास किया नहीं कर सके एयरलिफ्ट
न्यूज मिशन
कुललू
कुल्लू जिला के मलाणा की ऊंची पहाड़ियों में 5520 मीटर की ऊंचाई पर अली रतनी टिब्बा समिट करने निकले वेस्ट बंगाल के चार ट्रैकरों को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान और पुलिस टीम के साथ स्थानीय रेस्क्यू दल ने सकुशल रेस्क्यू कर मलाणा पहुंचाया। चारों ट्रैकर अली रतनी टिब्बा सबमिट करने के बाद समिट कैम्प,कैम्प 1 में पहुंचे थे जहां से रेस्क्यू दल ने चारों ट्रैकरों को स्कूल से रेस्क्यू किया है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि 8 तारीख की रात को जिला प्रशासन व पुलिस को सूचना मिली थी कि अली रतनी टिब्बा समिति को निकले वेस्ट बंगाल के चार ट्रैकर लापता हो गए हैं उन्होंने कहा कि उसके बाद 9 सितंबर को अटल बिहारी वाजपयी पर्वतारोहण संस्थान और द लिटल रैवल दल व पुलिस के जवान लापता ट्रैकरों को ढूंढने के लिए निकले थे उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम को कि वेस्ट बंगाल के चार ट्रैकर कैंप बन में मिले हैं उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को अली रतनी टिब्बा सबमिट करने के लिए चारों ट्रैकर निकले थे उस दिन सबमिट नहीं कर सके थे उसके बाद 8 तारीख की सुबह अली रत्नी टिब्बा सबमिट करने के बाद चारों ट्रैकर्स समिट कैम्प में लौटे थे जहां पर खाने-पीने की सामग्री व रहने का उचित प्रबंध था ।उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल ने चारों ट्रैकरों को कैंप बंद से रेस्क्यू किया है उन्होंने कहा कि टीम इन को लेकर मलाणा पहुंच गई है ऐसे में सभी ट्रैक्टरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। ताकि ट्रैक्टरों के द्वारा प्रशासन व पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी इसलिए यह जरूरी है कि ट्रैकिंग पर जाने वाले लोक स्थानी पुलिस को जरुर सूचना दें
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि वेस्ट बंगाल के 6 ट्रैकर अली रत्नी टिब्बा एक्सपीडिशन के लिए गए थे । इनके द्वारा स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई थी। उनके दो साथियों ने जब स्थानीय प्रशासन को सूचना दी उसके बाद अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान और लोकल रेस्क्यू चल को रेस्ट के लिए भेजा गया था जहां पर पिछले कल इनको कैंप 1 बंद में सुरक्षित ढूंढा है । उन्होंने कहा कि चारों ट्रकरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि इनको सर्च ऑपरेशन के लिए एयर फोर्स के दो चॉपर को भी बुलाया गया था जहां पर रखी गई थी उसके बाद एयर फोर्स की टीम ने भी बेस कैंप में इन लोगों से संपर्क किया था लेकिन उनको एअरलफ्ट नहीं किया जा सका था लेकिन रेस्कयू दल के द्वारा ट्रैकरों को सकुशल रेस्कयू किया जा रहा है।