सिमरन वर्मा को अध्यक्ष व सचिव रविना खत्री को रोटरेक्ट क्लब मनाली की कमान
न्यूज मिशन
मनाली
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में रोटरेक्ट क्लब समाजिक संस्था मनाली नई कार्यकारिणी का गठन किया।जिसने अध्यक्ष सिमरन वर्मा को 1साल के लिए कमान सौंपी। रोटरेक्ट क्लब मनाली का वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाली के प्रसिद्ध होटल स्नो वैली रिसॉर्ट में बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर रहे वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर दीना नाथ वर्मा रहें! इंस्टालेशन ऑफिसर रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष अभिनव नंदा ने अध्यक्ष सिमरन वर्मा को कॉलर पहनाकर सिमरन वर्मा की नियुक्ति की। इस प्रोत्साहान कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जय राज ने पिछले बर्ष किए गए रोटरेक्ट क्लब के 40 से अधिक कार्य को पीपीटी के माध्यम से सभी सदस्यों के बीच रखा वह अपने कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस समान प्रकिया में साहिल को वेस्ट रोटरेक्ट का खिताब, वेस्ट लीडर सोम्या को, वेस्ट वीहेवियर लता, वेस्ट डायरेक्टर संजना व वेस्ट पंक्चुअल रोटरेक्ट मेहक को चुना गया। वहीं सिमरन ने अपनी गवर्निंग वाड़ी की घोषणा की जिसमें चीफ एडवाइजर भरत खुराना सहलाकर सुमित ठाकुर सचिव रविना उपाध्यक्ष पल्लवी,सह सचिव सुमंत महंत ऑल इंस्टिट्यूट डायरेक्टर सोनू नेगी, ऑल एग्जीक्यूटिव सचिव नीलम, सदस्य सुमित सागर, पौरवी, लता, साहिल, महक, सौम्या को चुना गया। उसके बाद सिमरन ने बर्ष 2022 व 23 के विज़न सभी के समक्ष रखा। वहीं सलाकार भरत खुराना ने सभी को बधाई दी। उसके पश्चात रोटरी अध्यक्ष अभिनव नंदा व सिमरन ने 20 नए सदस्यों को पिन उप कर रोटरेक्ट का सदस्य बनाया नंदा ने कहा कि रोटरेक्ट क्लब मनाली रोटरी क्लब मनाली की रीढ़ की हड्डी है रोटरेक्ट हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर हमारे साथ कार्य करता है उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही मुख्य अतिथि चमन कपूर ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की बधाई दी वह कहा कि आने वाले समय में रोटरी व रोटरेक्ट क्लब मनाली मिलकर मनाली को स्वस्छ रखने में सहायक बनेंगी। इससे पूर्व भी रोटरेक्ट ने नगर परिषद मनाली का भरपूर सहयोग किया है। रविना खत्री ने अंत में सभी मेहमानों का धन्यवाद किया व रोटरी के सदस्य विम्षी बक्शी का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने बेहतरीन होटल में कार्यक्रम करने के लिए स्पोंसर किया। इस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष नंदा सचिव अनुराग, सदस्य भरत खुराना,रोशन ठाकुर, विनित, प्रेम ठाकुर, अनिला डावरा, विम्पी, प्रवीण आचार्य, डॉ पंकज, मिनाक्षी,शालू , शिखा, श्वेता व अंशुल सहित रोटरेक्ट के 50 सदस्य मौजूद रहे।